बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News : गया में मकर संक्राति को लेकर कई दुकानों में की गयी छापेमारी, दुकानदारों में मचा हड़कंप

Bihar News : गया में मकर सक्रांति को लेकर कई तिलकुट दुकानों में छापेमारी की गयी. इस मामले को लेकर पुरे शहर में हड़कंप मच गया. हालाँकि दुकानों से सैम्पल लेकर उन्हें जाँच के लिए भेज दिया गया...पढ़िए आगे

Bihar News : गया में मकर संक्राति को लेकर कई दुकानों में की गयी छापेमारी, दुकानदारों में मचा हड़कंप
तिलकुट दुकानों में छापेमारी - फोटो : SOCIAL MEDIA

GAYA : मकर संक्राति पर्व को ध्यान में रखते हुए आज रमना रोड एवं टेकारी रोड, गया के 08 प्रतिष्ठानों में छापामारी कर कुल 11 तिलकुट का नमूना संग्रह किया गया। इन दुकानों में में० जौहरी जी तिलकुट भंडार, प्रो० हरि शंकर, पिता- जौहरी जी, रमना रोड, गया के प्रतिष्ठान से गुड़ तिलकुट एवं चीनी तिलकुट का नमूना संग्रह किया गया।  में० जौहरी जी तिलकुट भंडार, प्रो० रामा शंकर, पिता- जौहरी जी, रमना रोड, गया के प्रतिष्ठान से गुड़ तिलकुट एवं चीनी तिलकुट का नमूना संग्रह किया गया। 

वहीँ में० श्री राम तिलकुट भंडार रमना रोड, में० श्री गणेश हिसुआ तिलकुट भंडार रमना रोड, में० श्री रामचन्द्र तिलकुट भंडार,, टेकारी रोड, में० जय श्री राम तिलकुट भंडार, टेकारी रोड, में० श्री राम तिलकुट भंडार,, टेकारी रोड, गया के प्रतिष्ठान से चीनी तिलकुट का नमुना संग्रह किया गया।

 साथ ही में० प्रमोड लड्डू भंडार.. टॉवर चौक, गया के प्रतिष्ठान से चीनी तिलकुट एवं गुड़ तिलकुट का नमुना संग्रह किया गया। साथ ही खुले में बिक रहे तिलकुट को ढकवाया गया तथा हमेशा ढ़क कर ही बेचने का निर्देश दिया गया। सभी नमूनों को जॉच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जाँच प्रतिवेदन प्राप्त होने के उपरांत जॉच प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई किया जायेगा।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Editor's Picks