PATNA : पटना जिले में दशहरा के मौके पर 17 अलग अलग स्थानों पर होगा रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । जिसको लेकर सुरक्षा के चाक चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। साथ ही किसी प्रकार के हादसों को देखते हुए अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है । 12 अक्टूबर को ऐतिहासिक गांधी मैदान में असत्य पर सत्य की जीत का कार्यक्रम होगा।
पटना डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि गांधी मैदान में सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसके लिए मैदान की निगरानी के लिए चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। साथ ही भीड़ नियंत्रण को लेकर गांधी मैदान के सभी इंट्री और एग्जिट गई पर मजिस्ट्रेट और पुलिस तैनात रहेंगे । वहीं मैदान के अंदर भी सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
बच्चों के पॉकेट में रखे मोबाइल की पर्ची
डीएम ने इस दौरान रावण दहन देखने आनेवाले परिवारों से अपील की है कि वह कार्यक्रम शुरू से पहले अपना स्थान ग्रहण कर लें। साथ ही छोटे बच्चों के पॉकेट में पैरेंटस अपना मोबाइल नंबर की पर्ची जरुर रखें। ताकि भीड़ में गुम होने पर कोई परेशानी न हो।