Bihar news: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा एक बार फिर से आ रहे बिहार, वजह क्या है....

Bihar news:  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा एक बार फिर

पटनाः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा एक बार फिर से बिहार दौरे पर आने वाले हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष के संभावित दौरे को लेकर प्रदेश नेतृत्व तैयारी में जुट गया है. बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा बिहार में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही वे विधानमंडल दल के सदस्यों,सांसदों व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी मीटिंग करेंगे. बता दें, भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. बिहार भाजपा की तरफ से दावा किया गया है कि अब तक सिर्फ फॉर्म भरकर 13 लाख से अधिक भाजपा के सदस्य बने हैं, वहीं, मिस्डकॉल से सदस्य बनने वालों की संख्या बहुत अधिक है. 2025 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है. 

बता दें कि इसके पहले इसी महीने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दो दिवसीय बिहार दौरे पर आये थे.जेपी नड्डा इन दो दिनों में कई स्वास्थ्य योजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया था. पटना पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले आईजीआईएमएस जाएंगे.में बने नए नेत्र अस्पताल का उद्घाटन किया था. पटना के बाद भागलपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रीने  200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन किया था. इसके बाद वे गया में मगध मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया था. 

NIHER

अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के दूसरे दिन (07 सितंबर) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पटना साहिब के तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेका. इसके बाद पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच) जाकर निर्माणाधीन नए ब्लॉक का निरीक्षण किया था. पीएमसीएच में निरीक्षण के बाद दरभंगा में एम्स के लिए प्रस्तावित स्थल का मुआयना किया था. 

Nsmch