LATEST NEWS

BIHAR NEWS : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी ने स्मार्ट मीटर को बताया चीटर मीटर, कहा गरीबों का खून चूस रही राज्य सरकार

स्मार्ट मीटर नहीं चीटर मीटर

MUZAFFARPUR : आज बिहार के अलग अलग जिला मुख्यालयों पर स्मार्ट मीटर को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मुजफ्फरपुर में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ने कहा की यह स्मार्ट मीटर नहीं चिटर मीटर है। बता दे की स्मार्ट मीटर के खिलाफ जहां एक तरफ स्थानीय लोगों में आक्रोश दिख रहा है तो वहीं अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर आज बिहार के तमाम प्रखंड कार्यालय पर राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा स्मार्ट मीटर के खिलाफ धरना दिया गया।

मुजफ्फरपुर के कांटी प्रखंड कार्यालय पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राजद के विधायक इसराइल मंसूरी ने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ स्मार्ट मीटर के खिलाफ धरना दिया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी ने कहा कि बिहार सरकार स्मार्ट मीटर के नाम पर गरीबों का खून चूसने का काम कर रही है।

उन्होंने बिहार सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि यह स्मार्ट मीटर नहीं बिहार सरकार के द्वारा चीटर मीटर लगाया गया है जो गरीबों का खून चूसने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अगर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाती है तो फिर सभी बिहार वासियों को 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी।

उन्होंने बिहार सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि सैकड़ो करोड़ों रुपए की डीलिंग कर बिहार राज्य जो सबसे गरीब राज्य है जहां प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है। वहां सबसे पहले स्मार्ट मीटर लगा दिया गया और अब स्मार्ट मीटर के नाम पर गरीबों का खून चूसने का काम सरकार कर रही है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks