बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR POLITICS : पटना में भाकपा माले ने प्रखंड और अंचल कार्यालय का किया घेराव, राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप

भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

PATNA : बिहार सरकार गरीबों का हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत स्थानीय विधायक संदीप सौरभ के नेतृत्व में आज भाकपा माले के हजारों कार्यकताओं ने पालीगंज प्रखंड कार्यालय का घेराव करते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

जानकारी के अनुसार भाकपा माले प्रखंड कार्यालय से हजारों की संख्या में माले कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालते हुए पालीगंज प्रखंड कार्यालय तक नारेजाबी करते हुए हक दो वादा निभाओ, जो जमीन सरकारी है। वह जमीन हमारी है, सभी गरीब भूमिहीनो को पांच डिसमिल जमीन का परचा दो, स्मार्ट मीटर पर रोक लगाओ जैसी नारो के साथ भाकपा माले प्रखंड कार्यालय से जुलूस निकलकर पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचे। वही इस दौरान सीओ और बीडीओ जनता के बीच आकर विभिन्न सवालों पर अपना वक्तव्य रखा और उस मुद्दा पर गंभीरता से काम करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान भाकपा माले केंद्रीय कमेटी सदस्य व पालीगंज के स्थानीय विधायक संदीप सौरभ ने राज्य सरकार को जोरदार ढंग से घेरते हुए कहा कि सरकार सभी गरीबो को 5 डिसमिल जमीनी, पक्का मकान और 2 लाख की सहायता राशि देने की वादा किया था। लेकिन उसे निभाया नही, उस वादे को यथाशीघ्र निभाए। नीतीश सरकार गरीबों को झूठे वादे करते हुए उन्हें बरगलाने  और ठगने की काम कर रही है।

वही बिहार राज्य कमेटी सदस्य अनवर हुसैन, बिनेश चौधरी, अनिता राय, राजेश कुमार, कृष्ण नंदन कुमार ,सुरेंद्र पासवान मुखिया संघ के अध्यक्ष आनंद कुमार सहित दर्जनों नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार अपने किए वादे को यथाशीघ्र पूरा करे और गरीबो को उनकी हक देकर कर अपनी वादा निभाओ। 

पटना से अमलेश की रिपोर्ट 

Editor's Picks