दिल्ली - तीसरी बार दिल्ली को महिला मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है. आज यानी शनिवार तो आतिशी मार्लेना शाम साढ़े चार बजे दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की राजनिवास में शपथ लेंगी.दिल्ली के एलजी वी.के. सक्सेना आतिशी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. आतिशी के साथ उनकी कैबिनेट के पांच अन्य मंत्री भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.
आतिशी से पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित दिल्ली के सीएम पद की कमान संभाल चुकी हैं.
इनमें गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत मंत्री पद की शपथ लेंगे .
आतिशी कालकाजी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं. आतिशी सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड बनाएंगी. इससे पहले, अरविंद केजरीवाल ने 17 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद पार्टी ने आतिशी पर विश्वास जताया.
कैबिनेट में चार पुराने मंत्रियों के अलावा मुकेश अहलावत नए चेहरे के रूप में शामिल होंगे. माना जा रहा है कि पुराने मंत्री अपने पूर्व विभागों का ही कार्यभार संभालेंगे जबकि मुकेश अहलावत को समाज कल्याण और श्रम एवं रोजगार जैसे मंत्रालय सौंपे जा सकते हैं.