IND vs SA 5th T20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराकर टी20 सीरीज 3-1 से जीती, जीत में चमके हार्दिक-तिलक
IND vs SA 5th T20: भारत ने अहमदाबाद में खेले गए पांचवें टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराकर सीरीज 3-1 से जीत ली। हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा चमके।
IND vs SA 5th T20: भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से मात देकर पांच मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने आक्रामक खेल दिखाते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके आगे अफ्रीकी टीम दबाव में आ गई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत का तूफानी प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह फैसला उनके लिए भारी साबित हुआ। शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में संजू सैमसन ने अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की। लंबे समय बाद मौका मिलने पर संजू सैमसन ने भरोसेमंद बल्लेबाजी की और तेज गति से रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने भी आक्रामक अंदाज दिखाया, जिससे भारत को मजबूत शुरुआत मिली।
हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा की मैच पलटने वाली साझेदारी
मध्यक्रम में हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर पूरी तरह हावी होकर रन बरसाए। हार्दिक पांड्या ने बेहद कम गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों की सबसे तेज पारियों में से एक खेली। तिलक वर्मा ने भी संयम और आक्रामकता का शानदार संतुलन दिखाते हुए बड़ी पारी खेली। इन दोनों की साझेदारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
क्विंटन डिकॉक की तेज शुरुआत, फिर भारत की जोरदार वापसी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को क्विंटन डिकॉक ने आक्रामक शुरुआत दिलाई। पावरप्ले में टीम बिना विकेट गंवाए मजबूत स्थिति में पहुंच गई और मैच रोमांचक नजर आने लगा। डिकॉक तेजी से रन बनाते हुए भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बना रहे थे।
जसप्रीत बुमराह का निर्णायक क्षण
जब मैच दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में जाता दिख रहा था, तभी जसप्रीत बुमराह ने शानदार फील्डिंग का नमूना पेश करते हुए अपनी ही गेंद पर क्विंटन डिकॉक का अहम कैच लपका। इस विकेट के साथ ही मुकाबले का रुख बदल गया और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी लड़खड़ा गई।
वरुण चक्रवर्ती ने गेंद से किया कमाल
डिकॉक के आउट होते ही दक्षिण अफ्रीका की रन गति पर लगाम लग गई। वरुण चक्रवर्ती ने अपनी रहस्यमयी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को बांधकर रखा और लगातार विकेट चटकाए। उनकी सटीक लाइन-लेंथ ने अफ्रीकी टीम को बड़े शॉट खेलने से रोक दिया।
भारत की शानदार सीरीज जीत
अंत में दक्षिण अफ्रीका की टीम लक्ष्य से काफी पीछे रह गई और 20 ओवर में 201 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। अहमदाबाद में मिली यह जीत भारतीय टीम के आत्मविश्वास को और मजबूत करने वाली साबित हुई।