बांग्लादेशी क्रिकेटर को हटाए KKR, हिंदुओं पर हमले के बाद BCCI का आदेश, शाहरुख खान की IPL टीम ने 9.20 करोड़ में खरीदा था

KKR orders BCCI to remove Bangladeshi cricketer
KKR orders BCCI to remove Bangladeshi cricketer- फोटो : news4nation

बांग्लादेशी क्रिकेटर को हटाए KKR, हिंदुओं पर हमले के बाद BCCI का आदेश, शाहरुख खान की IPL टीम ने 9.20 करोड़ में खरीदा था


बांग्लादेश में चल रही आंतरिक उथल पुथल के बेच हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमले में कई लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच आईपीएल में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की टीम KKR ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ में खरीदा था. लेकिन बीसीसीआई ने अब एक फरमान जारी किया है जिसमें बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने के लिए कहा है. BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने मीडिया से बात करते हुए इसकी पुष्टि की है. 


दिसंबर 2025 में मुस्तफिजुर को KKR ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं पिछले कुछ समय के दौरान लगातार बांग्लादेश में हिंसा की घटना हो रही है. इसमें हिंदुओं की हत्या सहित हिंदू वर्ग के लोगों की संपत्तियों को आग लगाने, कब्जा करने सहित कई प्रकार की घटनाएं पूरे देश में हुई है. इन घटनाओं का भारत में जोरदार विरोध देखने को मिल रहा है. यहां तक कि शाहरुख खान की टीम KKR में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को शामिल करने का विरोध भी होने लगा. सोशल मिडीया पर इसे लेकर लाखों ने लोगों ने पोस्ट किया है. 


अब बीसीसीआई ने बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने के लिए कहा है और BCCI ने यह भी कहा है कि अगर वे किसी रिप्लेसमेंट की मांग करते हैं, तो BCCI उस रिप्लेसमेंट की इजाजत देगा.


शाहरुख की टीम में बांग्लादेश के खिलाडी को खरीदे जान का विरोध करने वालों में उत्तर प्रदेश के बीजेपी नेता संगीत सोम, के अलावा स्वामी रामभद्राचार्य, देवकीनंदन ठाकुर और शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे आदि का नाम शामिल है. अब  बीसीसीआई ने बड़ा फरमान जारी कर दिया है.