UP Aligarh News: अलीगढ़ में प्रैक वीडियो बनाते समय छात्रा से अभद्रता, राहगीरों ने युवकों को नंगा करके सड़क पर कर दी पिटाई

यूपी अलीगढ़ में फ्रैंक वीडियो बनाते समय तीन युवकों ने छात्रा पर अश्लील टिप्पणी की। राहगीरों ने युवकों की पिटाई की। जानिए पूरी घटना और पुलिस जांच का निष्कर्ष।

Aligarh News
Aligarh News- फोटो : SOCIAL MEDIA

 UP Aligarh News: यूपी में प्रैक वीडियो बनाना तीन युवकों को भारी पड़ा है। घटना लीगढ़ के दिल्ली-कानपुर हाईवे पर गांव चिकावटी की है, जहां एक छात्रा ने युवकों पर अभद्र कमेंट करने का आरोप लगया। इसके बाद छात्रा चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़ कर आए। इसके बाद लोगों ने युवकों पर हाथ साफ कर दिया। हद तो तब हो गई, जब लोगों ने युवकों को नंगे करके बीच सड़क पर  पीट दिया। 

युवकों को मारने के लिए लोगों ने न सिर्फ हाथों का इस्तेमाल किया बल्कि जमकर लाठी-डंडे व पाइप भी बरसा दिए। पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है। कई लोगों ने कहा कि जातिगत आधार पर युवकों की पिटाई की  है। हालांकि, स्थानीय पुलिस ने इस बात को अफवाह करार दिया है।

पुलिस मौके पर पहुंचकर युवकों को भीड़ से बचाया

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को भीड़ से बचाया। इसके बाद दोनों पक्षों को थाने लाया गया, जहां आपसी समझौते के बाद मामला शांतिपूर्वक निपटाया गया। पुलिस ने तीनों युवकों नगला कलार निवासी छविकांत, राहुल और प्रदीप के खिलाफ बीएनएस की धारा 296 के तहत शांतिभंग का मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। छात्रा के परिवार ने भी अब तक कोई आधिकारिक तहरीर नहीं दी है, जिसके चलते अभद्र टिप्पणी को लेकर अलग से कोई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया गया।

Nsmch


Editor's Picks