Akhilesh Yadav on Pahalgam Attack: अखिलेश यादव ने बता दिया कब जाएंगे शहीद शुभम द्विवेदी के घर

Akhilesh Yadav on Pahalgam Attack: अखिलेश यादव ने बता दिया क

Akhilesh Yadav on Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने कठुआ और पुलवामा में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। कई आतंकियों के ठिकानों को आईईडी से उड़ाया गया है। इस हमले में कई जवान शहीद हो गए, जिनमें कानपुर के शुभम द्विवेदी भी शामिल थे।


समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को रोकने के लिए सरकार को और ठोस कदम उठाने होंगे। शहीदों के बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा और उनके परिवारों के साथ पूरा देश खड़ा है।


शहीदों के लिए मदद की मांग

अखिलेश यादव ने कहा कि शहीदों के परिवारों को 5 करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए। उन्होंने साफ कहा, "जिस दिन सरकार यह मदद देगी, उसी दिन मैं उनके घर जाकर दरवाजा खटखटाऊंगा।"

Nsmch


कुशीनगर में विमान न उतरने पर टिप्पणी

डॉ. पूर्णमासी देहाती को श्रद्धांजलि देने कुशीनगर पहुंचे अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि उनके निजी विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "मौसम तो ठीक था, लेकिन सरकार का मौसम खराब हो गया है।"


भाजपा पर निशाना

अखिलेश यादव ने भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा को इस तरह की घटनाओं पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। शुभम द्विवेदी के घर न जाने को लेकर उठे सवाल पर उन्होंने कहा कि सपा के लोग वहां पहले ही जा चुके हैं। "हम नहीं गए, इसका मतलब यह नहीं कि हम संवेदनशील नहीं हैं," उन्होंने कहा।


शैंपू-साबुन वाली बात पर तंज

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुशीनगर यात्रा पर भी तंज किया। बोले, "मुख्यमंत्री के आने से पहले वहां शैंपू और साबुन बांटे गए थे। जब मैं आया, तो किसी को शैंपू नहीं मिला।" अखिलेश यादव का यह बयान साफ दिखाता है कि वह सरकार के कदमों पर नजर रखे हुए हैं और साथ ही शहीदों के परिवारों के समर्थन में भी खड़े हैं।

Editor's Picks