UP NEWS: अजब गजब...50 साल की उम्र में महिला ने 17वें बच्चे को दिया जन्म,शहर भर में हो रही चर्चा

UP NEWS: अजब गजब...50 साल की उम्र में महिला ने 17वें बच्चे क

हापुड़: जहां एक ओर सरकार जनसंख्या नियंत्रण को लेकर गंभीरता से कदम उठा रही है और 'हम दो, हमारे दो' के नारे को प्रोत्साहित कर रही है, वहीं दूसरी ओर जिले में एक महिला ने सरकारी एंबुलेंस में 17वें बच्चे को जन्म देकर सबको हैरान कर दिया है। यह मामला जिले में चर्चा का विषय बन गया है, और हल्ला मच गया है।


पिलखुवा के बजरंगपुरी निवासी इमामुद्दीन ने बताया कि वह मजदूरी करते हैं और उनकी 50 वर्षीय पत्नी गुड़िया को बृहस्पतिवार शाम प्रसव पीड़ा शुरू हुई। इसके बाद, स्वजन ने इसकी सूचना क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता को दी, जिन्होंने तुरंत स्वास्थ्य विभाग की संचालित 108 एंबुलेंस को कॉल किया। एंबुलेंस त्वरित रूप से उनके घर पहुंची और प्रसव पीड़िता को पिलखुवा सीएचसी (Community Health Center) में पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने महिला की स्थिति को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।


मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त, महिला की प्रसव पीड़ा और अधिक बढ़ गई। इस पर एंबुलेंस में तैनात इएमटी (Emergency Medical Technician) कर्मी कर्मवीर ने एंबुलेंस में ही प्रसव कराने का निर्णय लिया। उन्होंने पायलट हमेश्वर से एंबुलेंस को रोकने को कहा और डिलीवरी किट का उपयोग कर सुरक्षित प्रसव कराया। इस दौरान गुड़िया ने अपने 17वें बच्चे को जन्म दिया।


इमामुद्दीन ने बताया कि उनकी पत्नी गुड़िया ने पहले 13 बच्चों को जन्म दिया था, जिनमें से दो जुड़वा बच्चों समेत तीन पुत्रों की मृत्यु हो चुकी है। अब 13वें बच्चे के जन्म के बाद, गुड़िया और नवजात बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

NIHER


यह मामला जिले में चर्चा का विषय बन गया है, जहां एक तरफ जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एक परिवार में लगातार बच्चों की संख्या बढ़ रही है। इस घटना ने सरकारी एंबुलेंस की सूझबूझ और कर्मचारियों की तत्परता को भी उजागर किया, जिन्होंने समय पर निर्णय लेकर सुरक्षित प्रसव कराया।

Nsmch
Editor's Picks