Meerut bjp leader hotel gambling: मेरठ में पुलिस ने दबिश देकर BJP नेता के जुए अड्डे का किया भंडाफोड़! 17 लाख कैश, 35 मोबाइल, 26 ताश की गड्डियां और 21 वाहन हुए जब्त
मेरठ के दौराला में भाजपा नेता अंकित मोतला के होटल राजरानी में जुआ पार्टी का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने 31 लोगों को गिरफ्तार कर 17 लाख रुपये नकद बरामद किए। नेता और पार्टनर फरार हैं।

Meerut bjp leader hotel gambling: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में भाजपा नेता अंकित मोतला के दौराला स्थित होटल राजरानी में मंगलवार देर रात पुलिस ने दबिश देकर जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई के दौरान 17 लाख रुपये कैश, 35 मोबाइल फोन, और 21 वाहन बरामद किए गए, जबकि 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना ने स्थानीय पुलिस की भूमिका, राजनीतिक प्रभाव, और संगठित अपराध के नेटवर्क को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना में मुख्य आरोपी भाजपा नेता अंकित मोतला और उसका सहयोगी तरुण मलिक अभी फरार हैं। पुलिस ने दोनों पर संगठित अपराध, जुआ अधिनियम और अवैध गतिविधियों में शामिल होने का मुकदमा दर्ज किया है। अंकित मोतला, दौराला वार्ड-9 से जिला पंचायत सदस्य उर्मिला देवी का पुत्र है। अंकित मोतला भारतीय जनता पार्टी से सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी कलानिधि नैथानी और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने साइबर थाना, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, और स्थानीय पुलिस के संयुक्त दल को मौके पर भेजा।
थाना दौराला क्षेत्र अंतर्गत होटल राजरानी में जुआ/सट्टा चलने की सूचना पर राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा छापामारी की गयी जिसमें मौके से 31 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 17 लाख 1050 रूपये, 26 ताश के पैकेट, एक कैलकुलेटर, 35 मोबाइल फोन बरामद किए गए तथा 21 वाहनों… pic.twitter.com/kRtFRHJPrQ
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) April 9, 2025
पुलिस ने मंगलवार देर रात 1 बजे अंकित मोतला के दौराला स्थित होटल राजरानी में छापेमारी की थी। ये ऑपरेशन एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और एसपी क्राइम अवनीश कुमार के नेतृत्व में की गई। 31 लोगों को गिरफ्ता किया गया। ₹17 लाख नकद, 35 मोबाइल, 26 ताश की गड्डियां और 21 वाहन जब्त किए गए। घटना में स्थानीय पुलिस की मिलीभगत की आशंका पर दौराला थाने के इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर और दादरी चौकी प्रभारी पवन कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है।