UP NEWS: लखनऊ के पलासियो मॉल में बवाल, फायरिंग और बर्बर पिटाई, महिला डॉक्टर समेत 4 को दौड़ा-दौड़ाकर डंडों से पीटा

आसिफ खान, लखनऊ: लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित पलासियो मॉल में शुक्रवार देर रात बड़ा विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि बार का समय पूरा होने पर बाउंसरों ने ग्राहकों को बाहर जाने को कहा। इसी दौरान तीन युवकों और उनके साथ मौजूद महिला डॉक्टर का बाउंसरों से झगड़ा हो गया। मामला इतना बढ़ा कि पार्किंग तक नोकझोंक जारी रही।
पिस्टल से की फायरिंग
पार्किंग में बहस के दौरान युवक हर्ष मिश्रा ने अपने दोस्त की पिस्टल से कई राउंड फायरिंग कर दी। एक गोली बाउंसर पुरुषोत्तम की पीठ में जा लगी। घायल गार्ड को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
बाउंसरों ने की बेरहमी से पिटाई
फायरिंग के बाद बाउंसर और गार्ड और भी भड़क गए। तीनों युवकों और महिला डॉक्टर को कार से भागने के दौरान पकड़ लिया गया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि चारों को करीब साढ़े चार मिनट तक दौड़ा-दौड़ा कर डंडों से पीटा गया। फुटेज में यह भी साफ दिखा कि दो पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे, लेकिन उनकी मौजूदगी में भी लगभग दो मिनट तक पिटाई होती रही।
महिला डॉक्टर के साथ अभद्रता
वायरल वीडियो में यह भी सामने आया कि पिटाई के दौरान महिला डॉक्टर के साथ अभद्रता और अश्लील हरकत की गई। इस दृश्य ने लोगों को और ज्यादा नाराज़ कर दिया है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने शुरुआत में केवल युवकों और महिला डॉक्टर पर ही केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। लेकिन जैसे ही फुटेज सामने आई, अज्ञात बाउंसरों और गार्डों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि फुटेज की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान करके उन पर कार्रवाई होगी।
बड़ा सवाल
इस घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या बाउंसरों और गार्डों को किसी को इतनी बर्बरता से पीटने का अधिकार है? खासकर तब, जब मामला पुलिस तक पहुंच चुका हो और महिला के साथ अभद्रता भी की गई हो।