लखनऊ: महाकुंभ मेला समाप्त होते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अहम कदम उठाया है। सीएम योगी ने मंगलवार को 9 सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादले का आदेश जारी किया। इस फैसले के तहत इन अधिकारियों को उनकी मौजूदा पोस्टिंग से हटा कर नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जबकि उनके स्थान पर नए अफसरों की तैनाती की गई है।
इस महत्वपूर्ण बदलाव के बाद, आइये जानते हैं उन अफसरों के बारे में जिन्हें नई जिम्मेदारी दी गई:
- डॉ. के एंजिलरशन - उन्हें आईजी के रूप में 112 यूपी पुलिस, लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है।
- मनोज कुमार सोनकर - उन्हें डीआईजी पीएसी वाराणसी बनाया गया है।
- शगुन गौतम - उन्हें एसपी एपीटीसी सीतापुर के रूप में तैनात किया गया है।
- राजेश कुमार सिंह - उन्हें एसीपी वाराणसी का पद सौंपा गया है।
- देवरंजन वर्मा - उन्हें डीआईजी नियम एवं ग्रंथ यूपी की जिम्मेदारी दी गई है।
- आशीष श्रीवास्तव - उन्हें डीसीपी लखनऊ का पद सौंपा गया है।
- अपर्णा गुप्ता - उन्हें एसपी मुख्यालय लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है।
- सूरज कुमार राय - उन्हें सेनानायक 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ की जिम्मेदारी दी गई है।
- आदित्य मिश्रा - उन्हें उत्तर प्रदेश फायर सर्विस का डीजी नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, 5 जनवरी को भी योगी सरकार ने दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे। 2010 बैच के आईपीएस सुनील कुमार सिंह को आजमगढ़ का नया डीआईजी बनाया गया था, जबकि वैभव कृष्ण को महाकुंभ मेला प्रयागराज की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी।
योगी सरकार का यह कदम प्रशासन में ताजगी और नए जोश का संचार करने के उद्देश्य से लिया गया है।