UP NEWS: घर और खेत में गड्ढों में दबे थे पांच करोड़, खोदाई में मिली इतनी रकम चौंक गई पुलिस

बागपत: बागपत में एटीएम में डालने के लिए बैंक से 5.26 करोड़ रुपये लेकर गबन करने के मुख्य आरोपी रॉकी और गौरव ने अपनी रिमांड की चौथी दिन पांच करोड़ रुपये बरामद करा दिए। गौरव ने अपने गांव आरिफपुर खड़खड़ी में घर के पास गड्ढा खोदकर रुपये छिपाए थे, जबकि रॉकी ने अपने गांव हसनपुर, जिला शामली में खेत में रुपये दबाए थे।
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई
रिमांड की अवधि पूरी होने पर सोमवार को इन दोनों आरोपियों के साथ-साथ चंडीगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर और अन्य पांच आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी है। गौरव और रॉकी को 25 मार्च को तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था। जांच में चंडीगढ़ पुलिस के साथ उनकी सेटिंग का खुलासा होने के बाद चंडीगढ़ में भी एक मुकदमा दर्ज किया गया, और चंडीगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर, दो सिपाही और एक अन्य आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
गबन की रकम बरामद करने में सफलता
जांच के दौरान गौरव और रॉकी से पूछताछ में पता चला कि उन्होंने रुपये विभिन्न स्थानों पर छिपा रखे थे। पुलिस ने चंडीगढ़ से लेकर बागपत और शामली तक कई स्थानों पर छापे मारे और रुपये बरामद किए। मनीष, जो कि जौहड़ी का निवासी है, ने चंडीगढ़ में छिपाकर रखे 50 हजार रुपये बरामद कराए। इसके बाद रविवार को रॉकी ने शामली के हसनपुर गांव में अपने खेत में गड्ढा खोदकर दबाए गए रुपयों का बैग बरामद कराया। वहीं, गौरव ने आरिफपुर खड़खड़ी में अपने घर के भूसे के नीचे गड्ढे में दबाए गए रुपयों का बैग बरामद कराया।
एसपी का बयान और आगे की कार्रवाई
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मुख्य आरोपियों की निशानदेही पर कुल पांच करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं, जिनकी गिनती चल रही है। बाकी रुपये आरोपियों ने मौज-मस्ती में खर्च कर दिए थे, और कुछ रुपये चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों, दोस्तों और वकीलों को दिए गए थे। सोमवार को सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा। इस मामले में गौरव और रॉकी के कई अन्य परिजनों को भी आरोपी बनाया जाएगा, और उनकी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।