UP CRIME NEWS: प्रेमिका ने प्रेमी को घर बुलाकर उतारा मौत के घाट, परिवार के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

बागपत: उत्तर प्रदेश के बड़ौत क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक युवक की उसकी प्रेमिका, उसकी बहन और बहनोई ने मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद शव को श्मशान घाट में ले जाकर पेट्रोल से जला दिया गया। पुलिस ने महज चार घंटे में इस जघन्य वारदात का खुलासा करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
युवक था मेहनती किसान और मशीन ऑपरेटर
मृतक की पहचान ट्यौढ़ी गांव निवासी 29 वर्षीय सचिन शर्मा पुत्र बिट्टू शर्मा के रूप में हुई है। वह खेती के साथ-साथ थ्रेसिंग मशीन से गेहूं और सरसों की फसल निकालने का काम करता था। परिजनों ने बताया कि 7 अप्रैल की रात वह किसान राजू के खेत में काम कर रहा था। रात 10 बजे के करीब उसने अपने बहनोई अमित कुमार और मजदूरों को खाना देकर बताया कि वह एक जन्मदिन पार्टी में जा रहा है। इसके बाद वह बाइक से निकल गया।
आखिरी बार फोन पर बात, फिर मोबाइल हुआ बंद
रात 10:23 और 11:17 बजे सचिन ने बहनोई अमित को कॉल करके ट्रैक्टर और थ्रेसिंग मशीन को सावधानी से घर लाने की बात कही। रात 12 बजे जब अमित ने उसे कॉल किया, तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। रातभर जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। 9 अप्रैल को पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
श्मशान घाट में मिला जला हुआ शव
गुरुवार, दोपहर करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम संतोषपुर के श्मशान घाट में किसी युवक का जला हुआ शव पड़ा है। एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और जांच की। युवक के सिर पर गहरी चोट थी और पूरा शरीर जला हुआ था। जेब से जला हुआ मोबाइल, डेबिट कार्ड और दो अंगूठियां मिलीं। डेबिट कार्ड के ज़रिए उसकी पहचान सचिन शर्मा के रूप में हुई।
प्रेमिका ने की हत्या की साजिश
जांच में सामने आया कि सचिन का अपने ही गांव की शादीशुदा महिला मीनाक्षी से प्रेम संबंध था। मीनाक्षी का इसी वजह से अपने पति से विवाद हुआ और वह मायके आकर रहने लगी थी। लेकिन सचिन उस पर दबाव बनाता था और उसे व उसकी बहन सुमन को परेशान कर रहा था। 7 अप्रैल को सुमन ने सचिन को अपने ससुराल ग्राम सिसाना बुलाया। वहां मीनाक्षी, सुमन और सुमन का पति वीरेंद्र पहले से मौजूद थे। तीनों ने मिलकर डंडों से हमला करके उसकी हत्या कर दी।
शव और बाइक को जलाया, चारों गिरफ्तार
हत्या के बाद वीरेंद्र ने अपने साथी शाहनवाज (निवासी कोर्ट रोड, बागपत) की मदद से सचिन के शव को बाइक पर रखकर संतोषपुर श्मशान घाट पहुंचाया। वहां बाइक से पेट्रोल निकालकर शव को जला दिया। फिर बाइक को निवाड़ा के यमुना खादर में ले जाकर भी जला दिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल डंडा और जली हुई बाइक बरामद की गई है।