UP weather: यूपी में फिर बढ़ेगी गर्मी, 25 सितंबर तक नहीं होगी भारी बारिश

UP weather: यूपी में फिर बढ़ेगी गर्मी, 25 सितंबर तक नहीं होग

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को अचानक हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। दोपहर के समय हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ऐसी राहत देखने को नहीं मिलेगी।


25 सितंबर तक नहीं होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में 25 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना नहीं है। पश्चिमी यूपी में इस दौरान आसमान साफ रहेगा और गर्मी तेज हो सकती है। पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, लेकिन भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है।


20 से 22 सितंबर तक का मौसम

20 सितंबर से ही पश्चिमी यूपी का मौसम शुष्क रहेगा। पूर्वी यूपी में हल्की बारिश हो सकती है। 21 और 22 सितंबर को भी यही हाल रहेगा। पश्चिमी यूपी पूरी तरह साफ रहेगा, जबकि पूर्वी यूपी में थोड़ी-बहुत बारिश होने की उम्मीद है।


23 से 25 सितंबर तक का पूर्वानुमान

23 से 25 सितंबर तक पश्चिमी यूपी पूरी तरह से साफ और सूखा रहेगा। इस दौरान पूर्वी यूपी में हल्की बारिश और बादल गरजने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने साफ किया है कि इस अवधि में भी कहीं भारी बारिश नहीं होगी।


कई जिलों में दर्ज हुई हल्की बारिश

शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। लखनऊ के साथ-साथ आगरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, नजीबाबाद, हमीरपुर, बांदा, चुर्क, बलिया, बाराबंकी और इटावा जैसे जिलों में भी बारिश हुई।