नीले ड्रम का खौफ: लोको पायलट ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार, पत्नी ने कहा मेरठ वाले मर्डर की तरह करुंगी हत्या

नीले ड्रम का खौफ: लोको पायलट ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुह

वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां रेलवे के वरिष्ठ सहायक लोको पायलट सुमित कुमार ने अपनी पत्नी और साले के खिलाफ हत्या की धमकी व मारपीट को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है। सुमित ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी साक्षी ने उन्हें धमकी दी है कि "मेरठ वाले मर्डर की तरह तुम्हारी हत्या करेंगे"। इतना ही नहीं, साक्षी और उसका भाई रविराज मिलकर उन्हें बुरी तरह पीट चुके हैं और तीन दिन के अंदर हत्या करवाने की धमकी दी है।


सुमित कुमार बिहार के गया जिले के तरारी गांव के मूल निवासी हैं और इस समय वाराणसी लॉबी में कार्यरत हैं। वह अपनी पत्नी साक्षी के साथ छित्तूपुर इलाके में किराए पर रह रहे हैं। सुमित का कहना है कि उन्हें साक्षी के मोबाइल में उसकी और उसके भाई की एक बातचीत की रिकॉर्डिंग मिली, जिसमें उनकी हत्या की योजना बनाई जा रही थी। जब उन्होंने इस पर सवाल किया तो साक्षी ने साफ कहा कि मेरठ जैसी हत्या की जाएगी।


इसके बाद, साक्षी ने अपने भाई को बुलाया और दोनों ने मिलकर सुमित की जमकर पिटाई की। सुमित का आरोप है कि उनकी पत्नी सरकारी नौकरी पाने के लिए उनकी हत्या करवाना चाहती है। उन्हें डर है कि कभी भी उनकी जान ली जा सकती है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Nsmch


इस पूरे मामले में सिगरा थाने के थानाध्यक्ष ने बताया कि सुमित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनके द्वारा सौंपी गई पेन ड्राइव की जांच की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Editor's Picks