Lucknow fire: लखनऊ में लोकबंधु अस्पताल के बाद अमीनाबाद मार्केट में देर रात लगी भीषण आग! 10 दुकानें हुई जलकर राख, जानें ताजा हालात

लखनऊ में अमीनाबाद की मोहन मार्केट और लोकबंधु अस्पताल में दो बड़े अग्निकांड से हड़कंप मच गया। जानें कैसे आग लगी, क्या रहा दमकल की कार्रवाई का हाल और प्रशासन की प्रतिक्रिया।

Representative image
fire in Lucknow- फोटो : social media

Lucknow fire: लखनऊ की मशहूर अमीनाबाद मोहन मार्केट में  सोमवार (14 अप्रैल की देर रात करीब 2:30 बजे भीषण आग लग गई। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। यह आग इतनी तेजी से फैली कि 10 से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। अमीनाबाद मार्केट में लगी आग को लेकर हुए प्रारंभिक जांच में इसके लिए शॉर्ट सर्किट को जिम्मेदार बताया गया।

सबसे पहले सरदार साड़ी वाले समेत कुछ दुकानों से धुंआ निकलता देखा गया।स्थानीय लोगों और गार्ड्स ने सबमर्सिबल पंप के जरिए आग बुझाने का प्रयास किया।तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई, हजरतगंज फायर स्टेशन से दो गाड़ियां पहुंचीं।लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।

दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई

अमीनाबाद में आग लगने के बाद चौक और आलमबाग फायर स्टेशन से और गाड़िया मंगाई गईं।कई दुकानदार ताले तोड़कर सामान निकालने की कोशिश करने लगे, जिन्हें पुलिस और दमकल कर्मियों ने रोका।करीब 10 दुकानें जलकर राख हो गईं, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।

Nsmch

लोकबंधु राज नारायण अस्पताल में आग

लखनऊ के आशियाना क्षेत्र स्थित लोकबंधु राज नारायण अस्पताल में भी दूसरी मंजिल पर आग लग गई। आग महिला वार्ड और ICU को अपनी चपेट में ले चुकी थी।

तत्काल कार्रवाई से टली बड़ी दुर्घटना

अस्पताल स्टाफ और तीमारदारों ने मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला।गंभीर रोगियों को एंबुलेंस के ज़रिए सिविल और बलरामपुर अस्पताल शिफ्ट किया गया।महिला मरीजों को दूसरे वार्ड में स्थानांतरित किया गया।अस्पताल प्रशासन और नगर निगम की टीम ने दमकल को मौके पर बुलाया और आग पर काबू पा लिया।

व्यापारी और जनता में डर का माहौल

अमीनाबाद के व्यापारियों का कहना है कि बाजार में फायर हाइड्रेंट सिस्टम नहीं है।हजारों की संपत्ति का नुकसान हुआ, जिसका कोई बीमा नहीं था।जनता का कहना है कि प्रशासन को चाहिए कि ऐसे मार्केट्स में अनिवार्य अग्नि सुरक्षा व्यवस्था लागू करे।