Meerut Saurabh Rajput Murder Case: सौरभ हत्याकांड केस में मुस्कान-साहिल के खिलाफ पुलिस ने 54 दिनों में बनाई 1400 पन्नों की चार्जशीट, कल कोर्ट में करेगी दाखिल

Meerut Murder Case: मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड में 1400 पेज की चार्जशीट अदालत में दाखिल होगी। चार्जशीट में सौरभ की हत्या की वजह स्पष्ट की गई है। सौरभ की हत्या के आरोप में पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल जेल में बंद हैंं।

Meerut Saurabh Rajput Murder Case: सौरभ हत्याकांड केस में मु
सौरभ हत्याकांड केस में मुस्कान-साहिल के खिलाफ पुलिस ने 54 दिनों में बनाई 1400 पन्नों की चार्जशीट- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: देश को झकझोर देने वाले यूपी के मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड की चार्जशीट पुलिस 13 मई दिन मंगलवार को कोर्ट में दाखिल करेगी.शादीशुदा मुस्कान के साहिल से प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने मिल कर बेहद नृशंस ढंग से सौरभ राजपूत की हत्या की थी। पुलिस द्वारा  बेहद विस्तार पूर्वक साक्ष्यों की एक मजबूत फेहरिस्त चार्जशीट में शामिल किया गया है। जाँच अधिकारीयों का दावा है कि हर पहलू को ध्यान में रखकर मजबूत चार्जशीट दाखिल की जा रही है। 

सौरभ की जिस नृशंस तरीके से हत्या उसकी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी, उसको सोचकर ही हर किसी के रौंगटे खड़े हो जाते हैं। इस खौफनाक हत्याकांड की जाँच कर रहे अधिकारियों शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही फोरेंसिक टीम की मदद से जिस घर में सौरभ की हत्या हुई, वहां से साक्ष्य संकलन किया। 54 दिन के भीतर लगभग 1400 पेजों की चार्जशीट तैयार कर पुलिस कोर्ट में दाखिल करने जा रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो चार्जशीट में 16 मजबूत गवाह भी हैं।

Nsmch
NIHER

3 मार्च की रात हुई थी  हत्या

तीन मार्च 2025 की दरमियानी रात यूपी के मेरठ के ब्रह्मपुरी के इंदिरापुरम में मुस्कान ने लंदन से लौटे अपने पति सौरभ राजपूत जिससे इसने प्रेम विवाह किया था को खाने में नशे की दवा खिलाकर बेहोश किया गया और फिर नृशंस हत्या कर दी गई। पुलिस ने जो खुलासा किया, वह बेहद चौंकाने वाला था। सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान रस्तौगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर यह हत्या की थी। हत्यारोपियों ने चाकू सौरभ के सीने में उतार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। दोनों ने उसके शरीर को चार टुकड़ों में बाटा और प्लास्टिक के एक बड़े नीले ड्राम में भरकर ऊपर से सीमेंट व रेत का घोल भर दिया। पुलिस ने मुस्कान-साहिल को गिरफ्तार कर वह ड्रम बरामद कर लिया, जिसमें सौरभ राजपूत का शव रखा गया था। 19 मार्च को दोनों कोर्ट के समक्ष पेश किए गए, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

मेरठ पुलिस ने की पुष्टि

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सौरभ हत्याकांड की चार्जशीट तैयार हो गई है। सोमवार को छुट्टी होने के कारण मंगलवार को पुलिस इसे कोर्ट में दाखिल कर देगी। दोनों आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, इसे ध्यान में रखकर चार्जशीट तैयार की गई है।