UP Heat Wave Alert: यूपी के 13 जिलों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट, कई जिलों में AC भी हुआ फेल

UP Heat Wave Alert: यूपी के 13 जिलों में हीटवेव का ऑरेंज अलर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों गर्मी का दौर लगातार बना हुआ है। दिन के समय तेज धूप और लू लोगों को परेशान कर रही है, हालांकि रात के वक्त मौसम थोड़ा राहत देने वाला हो जाता है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। अगले दो से तीन दिन तक तेज गर्मी का असर और बढ़ सकता है।


पूर्वी यूपी में हीटवेव और गर्म रातों का अलर्ट

मौसम विभाग ने 16 और 17 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में हीटवेव (लू) और गर्म रातों (उष्ण रात्रि) को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी लू चल सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में गर्म हवाओं और रात में ज्यादा तापमान की चेतावनी दी गई है।


इन जिलों में लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, 16 मई को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और वाराणसी में लू चलने की संभावना है। इसके अलावा भदोही (संत रविदास नगर), जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और आसपास के इलाकों में भी गर्म हवाएं चलने का खतरा बताया गया है। इन सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Nsmch
NIHER


29 जिलों में येलो अलर्ट जारी

इसके अलावा सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और इनके आसपास के इलाकों में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।


तापमान में हो सकती है और बढ़ोतरी

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के भीतर प्रदेश के तापमान में और इज़ाफा हो सकता है। 16 मई को लू का असर पूर्वी हिस्सों में अधिक रहेगा और यह धीरे-धीरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक फैल सकता है। खासतौर पर बांदा, चित्रकूट, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर और संत कबीर नगर में लू के असर की संभावना जताई गई है।


17 मई से मौसम में बदलाव की उम्मीद

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 17 मई से 20 मई के बीच प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल गर्जने और हल्की बारिश हो सकती है। पूर्वी हवाओं के प्रभाव से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना है।


कहां कितना तापमान दर्ज किया गया?

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान बांदा में 44.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, सबसे कम तापमान बहराइच में 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा। गाजियाबाद में शाम को तेज हवाएं और बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया।