UP weather: यूपी वालों तैयार हो जाए अब अगले 5 दिनों तक नहीं होगी बारिश, गर्मी-उमस से लोगों को नहीं मिलेगी राहत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। दिन चढ़ते ही धूप तेज हो जाती है और पसीना छुड़ा देती है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक यही हाल रहने वाला है।
21 से 25 सितंबर तक का अनुमान
21 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक देखने को मिल सकती है। वहीं पश्चिमी यूपी में आसमान साफ और मौसम शुष्क रहेगा। 22 और 23 सितंबर को भी पश्चिमी यूपी में धूप और उमस बनी रहेगी, जबकि गोरखपुर और उसके आसपास हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसी तरह 24 और 25 सितंबर को भी पश्चिमी यूपी में लोग धूप और उमस से जूझते रहेंगे। पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश जरूर होगी लेकिन राहत बहुत ज्यादा नहीं मिलेगी।
पूर्वी यूपी में हल्की राहत
पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बूंदाबांदी से थोड़ी राहत मिल सकती है। हालांकि भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि 25 सितंबर के बाद बंगाल की खाड़ी में बनने वाले निम्न दबाव का असर दिखाई देगा। इसके चलते 26 सितंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है।
तापमान का हाल
शनिवार को उरई सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री दर्ज हुआ। कानपुर में 36.4 डिग्री और आगरा में 35.6 डिग्री तापमान रहा। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को तापमान में थोड़ी और बढ़ोतरी हो सकती है।
धूप और उमस से लोग बेहाल
लखनऊ, मेरठ, आगरा, कानपुर और आसपास के जिलों में सुबह से ही धूप और उमस लोगों को परेशान कर रही है। गांवों में किसान इस भीषण गर्मी में खेतों में काम करने को मजबूर हैं। वहीं शहरों में लोग सुबह से ही पंखे और एसी का सहारा ले रहे हैं। अभी किसी बड़ी मौसम प्रणाली का असर प्रदेश में नहीं है, इसलिए अगले चार से पांच दिन तक लोगों को तेज धूप और उमस झेलनी पड़ेगी। 25 सितंबर के बाद ही हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।