UP NEWS: पुलिस और एसओजी टीम की मुठभेड़ में छह बदमाश गिरफ्तार, चोरी का स्क्रैप बरामद

UP NEWS: पुलिस और एसओजी टीम की मुठभेड़ में छह बदमाश गिरफ्तार

कोसीकला, मथुरा: कोसीकला और एसओजी टीम ने शुक्रवार रात एक महत्वपूर्ण मुठभेड़ के दौरान छह बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी का सात टन स्क्रैप बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 55 लाख रुपये है। मुठभेड़ में चार बदमाशों के पैर में गोली लगी, जबकि दो अन्य को गिरफ्तार किया गया।


यह घटनाक्रम 8 मार्च को हुए एक बड़े स्क्रैप चोरी के मामले से जुड़ा हुआ है। उस दिन एक ट्रक में चैन्नई से कुंडली जा रहे स्क्रैप को ट्रक ड्राइवर और उसके साथियों ने मिलकर चुराकर भाग गए थे। इस घटना की रिपोर्ट कोसीकलां थाने में दर्ज की गई थी, और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई शुरू की थी।


मुखबिर की सूचना पर हुई मुठभेड़

एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन ने बताया कि मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे कोसीकलां के नवीपुर फैक्ट्री एरिया में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनमें साकिर मेव उर्फ नशेडी (विशंभरा, शेरगढ़), सलीम मेव (घुडावली, उटावर, पलवल), असलम मेव (वाघोर, तिजारा, अलवर), जाहुल मेव (वरलाका, नगर, डीग, राजस्थान), अकरम मेव (वाघोर, तिजारा, अलवर) और मौसम मेव (सावलेर, पहाड़ी, डीग) शामिल हैं।


बदमाशों के खिलाफ है लंबा आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार किए गए शातिर बदमाश साकिर मेव उर्फ नशेडी के खिलाफ विभिन्न थानों में 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, क्योंकि यह गैंग क्षेत्र में कई चोरियों और आपराधिक गतिविधियों में शामिल था।

NIHER


चोरी का स्क्रैप बरामद

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से करीब सात टन चोरी का स्क्रैप बरामद किया है। यह स्क्रैप काफी कीमती था, और इसकी बाजार में कीमत लगभग 55 लाख रुपये बताई जा रही है।

Nsmch


पैर में गोली लगने के बाद चार बदमाशों को अस्पताल भेजा गया है, जबकि बाकी दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इन बदमाशों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे और कितनी चोरियों में शामिल थे। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। इस मुठभेड़ ने पुलिस की तत्परता और अपराधियों के खिलाफ उठाए गए सख्त कदमों को साबित किया है।

Editor's Picks