UP NEWS: जौनपुर के जफराबाद में असामाजिक तत्वों का आतंक, ग्रामीणों ने एसपी से लगाई गुहार

UP NEWS: जौनपुर के जफराबाद में असामाजिक तत्वों का आतंक, ग्रा

अली मेहदी,जौनपुर: जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र से कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाला गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम राजेपुर के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपकर असामाजिक तत्वों की गुंडागर्दी से निजात दिलाने की मांग की है।


लग्जरी गाड़ियों में घूमते, खुलेआम असलहे लहराते

ग्रामीणों का आरोप है कि गद्दीपुर निवासी रंजीत, सूरज, अजय, अरविंद, रोहित, लल्लू और रामनाथ समेत करीब दर्जनभर लोग स्कार्पियों जैसी लग्जरी गाड़ियों में हूटर बजाते हुए खुलेआम असलहे लहराते हैं। इनके साथ चलने वाला जत्था मेल-मिलाप और बैठकों के नाम पर पूरे क्षेत्र में दहशत फैलाता है।


आम लोगों से अभद्रता और मारपीट

ग्रामीणों ने बताया कि इन लोगों की गुंडागर्दी इस कदर बढ़ गई है कि राह चलते लोगों से अभद्रता, गाली-गलौज और मारपीट जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। गांव का आम आदमी भय और असुरक्षा के साए में जीने को मजबूर है।


पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप

ग्रामवासियों ने कहा कि इस संबंध में कई बार थानाध्यक्ष जफराबाद को जानकारी दी गई, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। नतीजा यह है कि असामाजिक तत्वों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।


आरोपितों पर दर्ज हैं पुराने मुकदमे

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि आरोपितों पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसके बावजूद ये लोग खुलेआम सक्रिय हैं और पूरे इलाके में खौफ का माहौल बनाए हुए हैं।