UP NEWS: अब कानपुर से दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद तक सिर्फ सवा घंटे में पहुंचेगा शहर का सामान

कानपुर: कानपुर शहर के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अब कुल्फी, लड्डू, सब्जी, जूते, बैग, कपड़े, ज्वैलरी जैसे उत्पादों को सिर्फ सवा घंटे में दिल्ली और अन्य बड़े शहरों तक भेजा जा सकेगा। चकेरी एयरपोर्ट से इसी महीने के अंत तक हवाई माल परिवहन (कार्गो) की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
अब तक व्यापारियों और आम लोगों को सामान भेजने के लिए पहले उसे सड़क मार्ग से लखनऊ भेजना पड़ता था और फिर वहाँ से दिल्ली, मुंबई या हैदराबाद भेजा जाता था। इससे न केवल समय ज्यादा लगता था बल्कि खर्च भी बढ़ जाता था। लेकिन अब यह सुविधा कानपुर से ही शुरू हो जाएगी, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
कानपुर के चर्म उत्पाद, ज्वैलरी, कपड़े और खासतौर पर कुल्फी की देशभर में काफी मांग है। कई लोग अपने रिश्तेदारों को ये चीजें पार्सल करते हैं। इस सुविधा के शुरू होने से अब व्यापारी सीधे कानपुर से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद तक अपना सामान भेज सकेंगे।
एयरपोर्ट निदेशक संजय कुमार ने बताया कि इस महीने के आखिरी सप्ताह से कार्गो सेवा की शुरुआत हो जाएगी। फिलहाल यह सुविधा उन चार शहरों के लिए चालू होगी जहाँ पहले से उड़ानें उपलब्ध हैं। दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा मांग थी, क्योंकि वहां से आगे विदेशों तक माल भेजना आसान होता है। अब लखनऊ जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और शहर के उद्यमियों को बड़ी राहत मिलेगी।