LATEST NEWS

UP NEWS: राज्यपाल ने जनपद महराजगंज के आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री स्कूल किट का किया वितरण

UP NEWS: राज्यपाल ने जनपद महराजगंज के आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री स्कूल किट का किया वितरण

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज महराजगंज जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कई महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री स्कूल शैक्षणिक किट, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र, आयुष्मान कार्ड, क्षय रोगियों के लिए पोषण पोटली, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के आवास की चाभी, किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।


कार्यक्रम में राज्यपाल जी ने आंगनबाड़ी और परिषदीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य और अभिनय की सराहना की। उन्होंने कहा, "हमें इन प्रतिभाशाली बच्चों को तैयार कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सपनों के अनुरूप विकसित भारत की संकल्पना को साकार करना है। इसके लिए यह आवश्यक है कि हर बच्चा आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालय तक पहुंचे। आंगनबाड़ी केंद्र समाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, जहां बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ पोषण भी दिया जाता है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका यशोदा मां की तरह है।"


राज्यपाल जी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण पर जोर देते हुए कहा कि प्री स्कूल किट का उपयोग बेहतर ढंग से किया जाए ताकि बच्चों का व्यक्तित्व विकास हो सके। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बाल मनोविज्ञान शिक्षा देने की बात भी कही। राज्यपाल जी ने जनपद में 210 नई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति की जानकारी देते हुए खुशी व्यक्त की और कहा, "इनमें से अधिकांश उच्च शिक्षित हैं, और उनकी शिक्षा का लाभ आंगनबाड़ी केंद्रों को मिलेगा, जिससे ये केंद्र बच्चों की देखभाल के उत्कृष्ट स्थल के रूप में विकसित होंगे।"


नवाचारी अभियानों की सराहना

महाराजगंज में विभिन्न नवाचारी अभियानों की सराहना करते हुए राज्यपाल जी ने कहा, "यह अत्यधिक प्रसन्नता की बात है कि अधिकारियों ने 40 गांवों को गोद लेकर उन्हें मॉडल गांव के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है। यदि हम केंद्र और राज्य की योजनाओं का सही तरीके से उपयोग करेंगे तो इन गांवों को मॉडल के रूप में विकसित किया जा सकेगा।" उन्होंने मुसहर और वनटांगिया ग्रामों को विभिन्न योजनाओं से 90 प्रतिशत तक संतृप्त करने की सराहना की और निर्देश दिया कि इन गांवों का शत-प्रतिशत संतृप्तिकरण लक्ष्य प्राप्त किया जाए।


महिला उत्पीड़न के विरुद्ध जागरूकता की आवश्यकता

राज्यपाल जी ने महिला उत्पीड़न के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता जताई और कहा, "इसके लिए गांव-गांव यात्रा निकालनी होगी। पुलिस अधिकारियों को सक्रिय रहकर महिलाओं के विरुद्ध अपराधों को रोकना होगा। इन अपराधों में जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाना जरूरी है।" उन्होंने विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा बाल विवाह और नशे के विरुद्ध साइकिल यात्रा निकालने की भी बात की।


विभिन्न योजनाओं का वितरण

इस अवसर पर राज्यपाल जी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और किट वितरित किए, जिनमें शामिल हैं.


70 वर्ष से अधिक आयु के 5 पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड

5 क्षय रोगियों को पोषण पोटली

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत वनटांगिया ग्रामों के चयनित 5 पात्र व्यक्तियों को स्वीकृति पत्र

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 5 पात्र किसानों को स्वीकृति पत्र/प्रमाण पत्र

5 कृषकों को अनुदान पर कृषि यंत्र

"बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" योजना के तहत 5 लाभार्थियों को बेबी किट

ओडीओपी योजना के तहत 2 लाभार्थियों को टूलकिट

पंचायत कल्याण कोष योजना के तहत 2 लाभार्थियों को ₹10 लाख की अनुग्रह धनराशि

राज्यपाल जी ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा, कृषि व उद्यान, पंचायतीराज विभाग और पशुधन व मत्स्य विभाग द्वारा लगाई गई स्टालों का निरीक्षण किया और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।


सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

कार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय सोनरा की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और आंगनबाड़ी केंद्र चौपरिया की नन्ही बच्चियों ने "नन्हा मुन्ना राही हूं" गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविकांत पटेल, विधायक सिसवा श्री प्रेम सागर पटेल, विधायक पनियरा श्री ज्ञानेंद्र सिंह, विधायक सदर श्री जयमंगल कन्नौजिया, विधायक फरेंदा श्री वीरेन्द्र चौधरी, जिलाधिकारी श्री अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीणा, और मुख्य विकास अधिकारी श्री अनुराज जैन सहित अन्य अधिकारी और लाभार्थी उपस्थित रहे।

Editor's Picks