UP NEWS: ओडीओपी योजना के तहत 200 लाभार्थियों को टूलकिट प्रदान की गयी

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की ताकत को उसके युवाओं की प्रतिभा, ऊर्जा और अनुशासन से आंका जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि जहां युवा ऊर्जा के लिए अवसर होंगे, वहां कोई भी ताकत उस राज्य या देश का बाल भी बांका नहीं कर सकती है। हमारे प्रदेश का युवा ऊर्जा से भरपूर है, और उसे अपने सपनों को साकार करने के लिए अवसर मिलने चाहिए। इसके लिए राज्य सरकार हमेशा उनका सहारा बनती है। मुख्यमंत्री जी ने यह स्पष्ट किया कि युवा ऊर्जा अपना रास्ता खुद तय कर लेती है, और इस रास्ते को तय करने के अभियान में डबल इंजन सरकार उनका संबल बन रही है। डबल इंजन सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के माध्यम से नए युवा उद्यमियों के आर्थिक स्वावलम्बन में सहभागी बन रही है।
मुख्यमंत्री आज जनपद गोण्डा में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत आयोजित ऋण वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में देवीपाटन मंडल के 1423 युवाओं को कुल 55 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया। इसके अलावा, ओडीओपी योजना के तहत 200 लाभार्थियों को टूलकिट भी प्रदान की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 25, 26 और 27 मार्च को हर जनपद में 3 दिवसीय मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में आवेदन करने वाले युवाओं को ऋण वितरित किए जाएंगे। यह आयोजन उद्यमिता और रोजगार में वृद्धि करेगा, जिससे युवाओं को प्रदेश के बाहर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि इस योजना से युवा अपने जनपद में ही रोजगार के अवसर प्राप्त करेंगे और आत्मनिर्भर बनेंगे। इसके साथ ही, वह अपने उद्यमों के जरिए न केवल अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करेंगे, बल्कि राज्य और प्रदेश को भी समृद्ध बनाने में योगदान देंगे।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। इस अभियान की शुरुआत 24 जनवरी को उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी के कर-कमलों से हुई थी। मुख्यमंत्री जी ने बताया कि इस योजना का लक्ष्य 31 मार्च 2025 तक 1 लाख नए युवा उद्यमी तैयार करना है।
अब तक, इस अभियान के तहत 3 लाख से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन किया है और 32,700 से अधिक युवाओं के ऋण स्वीकृत हो चुके हैं। शेष पात्र युवाओं को ऋण वितरित किया जाएगा और उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है। मुख्यमंत्री ने युवाओं से आग्रह किया कि जिस कार्य के लिए वे ऋण लेना चाहते हैं, उसकी आवश्यक ट्रेनिंग जरूर लें। उन्होंने यह भी बताया कि यदि युवा ऋण का मूलधन समय पर वापस करेंगे, तो उन्हें 10 लाख रुपये तक के लोन की सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने यह कहा कि डबल इंजन सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार और नौकरी से जोड़ने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। सरकार का यह प्रयास है कि युवाओं को उनके अपने जिले में रोजगार के अवसर मिलें और वे अपने जीवन को बेहतर बना सकें।