UP NEWS: लखनऊ में बड़ी भर्ती, देश की दो दिग्गज कंपनियां देंगी बंपर रोजगार युवा हो जाएं तैयार!

लखनऊ: मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत 10वीं पास युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में 11 अप्रैल, 2025 को प्रातः 10 बजे सुजुकी मोटर्स, हंसलपुर, अहमदाबाद, गुजरात द्वारा एक दिवसीय कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जाएगा।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि इस ड्राइव के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को ‘लर्न एंड अर्न प्रोग्राम’ के अंतर्गत प्रशिक्षण के साथ मासिक मानदेय रूपये 15,067 तथा अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। चयनित प्रतिभागियों को प्रशिक्षण पश्चात 2 वर्ष का आईटीआई एनसीवीटी प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा।
संस्थान के ट्रेनिंग काउंसिलिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर एम. ए. खाँ ने बताया कि इस कैम्पस ड्राइव में भाग लेने हेतु अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल पास (अंग्रेजी, गणित एवं विज्ञान विषयों सहित न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ) होनी चाहिए। अभ्यर्थी की आयु 11 अप्रैल, 2025 को न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 21 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। केवल पुरुष अभ्यर्थियों को ही मेले में भाग लेने की अनुमति है और कुल 500 पदों पर चयन किया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज फोटो एवं समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्रों की मूल व छायाप्रति के साथ 11 अप्रैल, 2025 को प्रातः 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ के प्लेसमेंट हॉल में उपस्थित हो सकते हैं।