Up news - प्रयागराज महाकुंभ को सफल बनानेवाले इस आईएएस पर सीएम योगी ने फिर जताया भरोसा, दे दी बड़ी जिम्मेदारी
Up news - प्रयागराज महाकुंभ के सफल आयोजन में बड़ी भूमिका निभानेवाले आईएएस विजय किरन आनंद पर योगी सरकार ने फिर भरोसा जताया है और उन्हें प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

Lucknow - प्रयागराज महाकुंभ को सफल बनाने में अहम भूमिका निभानेवाले आईएएस विजय किरन आनंद पर सीएम योगी ने फिर भरोसा जताया है और उन्हें अब एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सीएम योगी ने उन्हें इन्वेस्ट यूपी का सीईओ बना दिया है। विजय किरन आनंद न सिर्फ योगी के करीबी अधिकारियों में शामिल रहे हैं। बल्कि महाकुंभ नगर के डीएम के रूप में अपनी कार्यकुशलता का परिचय भी दिया है।
सीईओ अभिषेक प्रकाश की लेंगे जगह
2009 बैच के आईएएस विजय किरन आनंद इन्वेस्ट यूपी में अभिषेक प्रकाश की जगह लेंगे। अभिषेक प्रकाश को पिछले दिनों घूसखोरी के आरोप में निलंबित करते हुए यहां से हटा दिया गया था। विजय किरन इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इसके बाद सीएम योगी ने अपने जिले गोरखपुर में भी विजय किरन को जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी थी। इसके अलावा मैनपुरी, उन्नाव, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर के भी डीएम रहे हैं।
प्रयागराज महाकुंभ के मेलाधिकारी रहे
यूपी में 2017 में योगी की सरकार बनने पर योगी ने माघ मेला के आयोजन में लगाया। इसके बाद 2019 में उन्हें अर्ध कुंभ मेला की जिम्मेदारी सौंपी। 2019 के कुंभ और इसी साल हुए महाकुंभ का पूरा जिम्मा भी विजय किरन को सौंपा गया था। उन्हें दोनों बार मेलाधिकारी बनाया गया था। इस समय भी वह प्रयागराज के मेलाधिकारी के पद पर तैनात हैं।
विजय किरण का जन्म बेंगलुरु में हुआ था। वह चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं