Baghpat News: दारू पीकर स्कूल पहुंचे हेडमास्टर,हाथ में डंडा लेकर महिला शिक्षकों को लगे दौड़ाने,वीडियो आया सामने तो मचा बवाल
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर ने शराब के नशे में महिला टीचर से अभद्रता और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। जानें पूरा मामला और पुलिस की कार्रवाई।

Baghpat Drunk Principle: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के नांगल गांव स्थित एक प्राइमरी स्कूल में एक महिला शिक्षक के साथ हुई अभद्रता और जातिसूचक गाली-गलौच की घटना ने सभी को चौंका दिया है।आरोप है कि स्कूल के हेडमास्टर यादवेन्द्र उर्फ बोलि ने शराब के नशे में स्कूल में उपस्थित रहते हुए महिला टीचर को गालियां दीं, जातिगत अपशब्द कहे और मारपीट की धमकी दी।
वीडियो बना सबूत
महिला टीचर ने पूरी घटना का मोबाइल वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हेडमास्टर नशे में बड़बड़ा रहे हैं।महिला टीचर को अपशब्द कह रहे हैं।हाथ में डंडा लेकर उनके पीछे दौड़ रहे हैं
पीड़िता का आरोप: यह पहली घटना नहीं
महिला टीचर का कहना है कि ये पहली बार नहीं है। इससे पहले भी हेडमास्टर कई बार मुझे अपमानित कर चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सारी हदें पार कर दीं।उनका आरोप है कि जब उन्होंने जातिसूचक शब्दों और गाली-गलौच का विरोध किया तो हेडमास्टर और अधिक उग्र हो गए और डंडा लेकर मारने दौड़ पड़े।इस प्रकार की घटनाएं बताती हैं कि कई बार पीड़ितों की आवाज़ अनसुनी रह जाती है, जब तक कि ठोस सबूत सामने ना आ जाए।
पुलिस की भूमिका: वीडियो के आधार पर जांच शुरू
घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता से लिखित शिकायत दर्ज की गई है। वायरल वीडियो को जांच का हिस्सा बनाया गया है और यह संभव है कि IPC की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत महिला से दुर्व्यवहार,जातिसूचक अपमान,शराब पीकर शासकीय सेवा में कार्यरत होना,जान से मारने की धमकी जैसे मामलों में केस दर्ज किया जा सकता है।बागपत पुलिस का कहना है हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। वीडियो की सत्यता और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए जा रहे हैं। कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”