UP CRIME NEWS: प्रॉपर्टी के लिए विधवा की हत्या, गला घोंटा,जबरन शराब पिलाई फिर जला दिया शव

UP CRIME NEWS: प्रॉपर्टी के लिए विधवा की हत्या, गला घोंटा,जब

इटावा: फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित अजीतनगर मोहल्ले में किराए पर रह रही एक विधवा महिला अंजली गौतम की हत्या के मामले ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। आरोपी बेकरी संचालक और कारोबारी शिवेंद्र यादव ने प्लॉट के कागजात देने के बहाने महिला को घर बुलाया, फिर अपने साथी गौरव कश्यप के साथ मिलकर पहले शराब पिलाई और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को यमुना नदी में फेंक दिया गया, वहीं महिला की स्कूटी को जलाकर नाले में फेंक दिया गया।


घटना के छठे दिन शनिवार को पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शिवेंद्र यादव (पूर्व दारोगा का बेटा) और उसके साथी गौरव कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में शिवेंद्र ने हत्या की बात स्वीकार की है और बताया कि अंजली उसे पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रही थी, जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया।


शव यमुना नदी से बरामद, पोस्टमार्टम से खुला राज

शनिवार को पुलिस और SDRF की संयुक्त टीम ने सुनवारा गांव के पास यमुना नदी से महिला का सड़ा-गला शव बरामद किया। इसके बाद अंजली के परिवार में कोहराम मच गया। अंजली की बहनों ने हत्यारोपियों को फांसी देने की मांग की है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त वाहन, गमछा और अन्य साक्ष्य भी बरामद कर लिए हैं। आरोपी ने बताया कि अंजली से उसका आठ महीने से प्रेम संबंध था, लेकिन वह उसे बार-बार पैसों के लिए धमका रही थी। घटना वाली रात दोनों ने शराब पी और इसी दौरान उसने अंजली का गला घोंटकर हत्या कर दी।

Nsmch


प्लॉट विवाद बना हत्या की वजह

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद अंजली की बहनों ने बताया कि उसने आरोपी शिवेंद्र से फरवरी में एक प्लॉट खरीदा था, जिसके लिए उसने साढ़े चार लाख रुपए नगद और डेढ़ लाख रुपए कर्ज लेकर भुगतान किया था। रजिस्ट्री भी हो चुकी थी, लेकिन शिवेंद्र दो महीने से प्लॉट के कागजात देने में आनाकानी कर रहा था। 6 अप्रैल को अंजली आरोपी के घर जाकर उसके परिवार से भी मिली थी, जहां विवाद हुआ। अगले दिन यानी 7 अप्रैल को रात पौने 9 बजे शिवेंद्र ने अंजली को फोन करके प्लॉट के कागज देने के बहाने बुलाया और फिर वह लौटकर नहीं आई।


पुलिस पर लापरवाही का आरोप

परिवार वालों का आरोप है कि घटना के बाद जब वे रात में थाने पहुंचे तो पुलिस ने शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। दो दिन बाद अंजली की स्कूटी जली हुई हालत में मिली। शुक्रवार को जब अंजली की बहनें एसएसपी से मिलीं, तब जाकर मुकदमा दर्ज किया गया और कार्रवाई शुरू हुई।


विधवा मां के सिर से साया, बच्चों से मां का प्यार भी छिना

अंजली के पति की एक साल पहले सड़क हादसे में मौत हो चुकी थी। उसके दो छोटे बच्चे हैं—8 वर्षीय बेटा रोहन और 6 वर्षीय बेटी वैष्णवी। पति की मौत के बाद अंजली अपनी बहन संध्या के साथ अजीतनगर में किराए पर रहकर सिलाई का काम कर अपने बच्चों की परवरिश कर रही थी।