LATEST NEWS

Mahakumbh 2025: सीएम योगी ने किया महाकुंभ का सबसे अधिक दौरा,45 दिनों में 12 बार, रचा इतिहास

Mahakumbh 2025: सीएम योगी ने किया महाकुंभ का सबसे अधिक दौरा,45 दिनों में 12 बार, रचा इतिहास

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनवरी से लेकर 22 फरवरी तक के 45 दिनों में महाकुंभ मेला स्थल का 12 बार दौरा किया, और इस तरह वह पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं जिन्होंने इतनी बार महाकुंभ का निरीक्षण किया। महाकुंभ का इतिहास अत्यंत पुराना है, लेकिन आजाद भारत में पहला महाकुंभ 1954 में हुआ था, जो 14 जनवरी से 3 मार्च तक चला था। उस समय के मुख्यमंत्री गोविंद वल्लभ पंत ने दो से तीन बार मेला क्षेत्र का दौरा किया था, लेकिन किसी भी मुख्यमंत्री ने इतनी बार महाकुंभ का निरीक्षण नहीं किया।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह समर्पण और सक्रियता उनके शासन की स्पष्ट विशेषता बन चुकी है। अक्तूबर में महाकुंभ का लोगो जारी करने के बाद यह उनका 18वां दौरा होगा। आगामी रविवार को वह एक बार फिर महाकुंभ नगर में पहुंचेंगे। उनका हेलिकॉप्टर लगभग ढाई बजे अरैल क्षेत्र में उतरेगा, जहाँ से वह सीधे सेक्टर 21 स्थित सतुआ बाबा के शिविर में जाएंगे। आधे घंटे बाद, करीब सवा तीन बजे वह सेक्टर 20 स्थित श्रीकांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती से मुलाकात करेंगे। 45 मिनट की बातचीत के बाद, मुख्यमंत्री करीब चार बजे अरैल लौटेंगे और वहां से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।


मुख्यमंत्री के महाकुंभ दौरे का महत्व

योगी आदित्यनाथ के लगातार महाकुंभ के दौरे यह सुनिश्चित करने में मदद कर रहे हैं कि मेला क्षेत्र में सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से चल रही हैं। मुख्यमंत्री के इन दौरों का उद्देश्य मेला प्रशासन के कार्यों की समीक्षा करना और स्थानीय जनता के साथ संपर्क बनाए रखना है, ताकि महाकुंभ का आयोजन बिना किसी समस्या के संपन्न हो सके। इन दौरों के माध्यम से मुख्यमंत्री का यह संदेश जाता है कि राज्य सरकार इस धार्मिक आयोजन के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से समझती है और वह प्रत्येक पहलू पर नजर रखे हुए है। इन दौरों से यह भी साबित होता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में सक्रिय रूप से शामिल होते हैं, जो जनता के बीच सरकार के प्रति विश्वास को बढ़ाता है। इस प्रकार के दौरे न केवल प्रशासनिक सुधारों को बढ़ावा देते हैं, बल्कि महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों के महत्व को भी रेखांकित करते हैं।


सीएम ने कब-कब किया मेला का दौरा

09 जनवरीः 13 अखाड़ों, दंडीबाड़ा, खाक चौक और योगी महासभा के शिविर में पहुंचे, डिजिटल मीडिया सेंटर का उद्घाटन

10 जनवरीः प्रसार भारती के चैनल कुंभवाणी का शुभारंभ, परिवहन निगम की बसों को दिखाई हरी झंडी

19 जनवरीः पूज्य शंकराचार्य, संत महात्माओं से मुलाकात, प्रदर्शनी, पुलिस गैलरी, संविधान गैलरी, पर्यटन गैलरी का शुभारंभ

22 जनवरीः मेले में पूरे मंत्री परिषद के साथ पावन संगम स्नान और कैबिनेट की बैठक

25 जनवरीः अखिल भारत वर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा के कार्यक्रम में, गुरु गोरक्षनाथ अखाड़ा में, विश्व हिंदू परिषद के सम्मेलन

27 जनवरीः गृहमंत्री अमित शाह के आगमन पर स्वागत और त्रिवेणी संगम में पूजन

01 फरवरीः भारत सेवाश्रम शिविर का दौरा। उपराष्ट्रपति का स्वागत और दुनिया के 73 देशों के राजनयिकों से संवाद व समीक्षा बैठक

04 फरवरीः बौद्ध महाकुंभ कार्यक्रम में सहभागिता, मीडिया से संवाद, भूटान नरेश का किया स्वागत

05 फरवरीः पीएम मोदी के आगमन पर किया स्वागत, त्रिवेणी संगम का पूजन

10 फरवरी: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन पर स्वागत , हनुमान मंदिर, अक्षयवट, डिजिटल महाकुंभ का दौरा

16 फरवरीः जलवायु सम्मेलन में सहभागिता, प्रदीप मिश्रा की कथा और प्रभु प्रेमी संघ शिविर के समापन समारोह में सम्मिलित हुए

22 फरवरी : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के आगमन पर स्वागत एवं महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक

Editor's Picks