बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

SP warned the thief: SP ने बदमाश को हड़काया, अगली बार पैर में नहीं भेजे में मारूंगा गोली..समझे..कहां...'भेजे में' सर जी....वीडियो वायरल...

SP warned the thief: एसपी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बिटोर रहा है। दरअसल इस वीडियो में एसपी बिश्नोई आरोपी को चेतावनी देते हुए कहते हैं कि अगर उसने फिर से चोरी की तो गोली उसके पैर में नहीं बल्कि भेजे में लगेगी।

up police
SP warned the thief- फोटो : Reporter

SP warned the thief: यूपी के संभल में एक मंदिर से घंटा चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के दौरान मुठभेड़ में उसके पैर में गोली मारी थी। इस घटना के बाद संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे आरोपी से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो वायरल

एसपी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बिटोर रहा है। दरअसल इस वीडियो में एसपी बिश्नोई आरोपी को चेतावनी देते हुए कहते हैं कि अगर उसने फिर से चोरी की तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। आरोपी ने पुलिस के सामने माफी मांगी है। वायरल वीडियो में एसपी बिश्नोई ने आरोपी से पूछा कि मंदिर में घंटा चोरी क्‍यों करते हो। अगर आगे इसे चोरी की तो इस बार पैर में गोली लगी,अगली बार भेजे में लगेगी।

अगली बार भेजे में लगेगी

एसपी ने दोबारा चोरी से पूछा कि कहां लगेगी गोली तो चोर बोला- 'भेजे में लगेगी।' आरोपी एसपी के सामने कान पकड़कर माफी मांगता भी नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मिली जानकारी अनुसार 27 अक्टूबर को संभल के एक मंदिर से घंटा चोरी हो गया था। पुलिस ने इस मामले में बदायूं के रहने वाले शानू नामक व्यक्ति को मुख्य आरोपी के रूप में पहचाना। 

मंदिर से चुराया था घंटी

रविवार सुबह पुलिस ने शानू को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया। इस दौरान शानू पुलिस को देखकर भागने लगा और पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए गोली चलाई, जो उसके पैर में लगी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में और भी कई लोगों से पूछताछ की है।

Editor's Picks