लखनऊ: मनरेगा कामगार मात्र मजदूर बनकर न रह जाएं, इसलिए उन्हें अपने क्षेत्र में कुशल, हुनरमंद और काबिल बनाने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी के नेतृत्व और निर्देशन में प्रदेश में मिशन उन्नति योजना के तहत प्रशिक्षित कराया जा रहा है। इसके लिए 18 से 45 वर्ष आयु तक के 100 दिनों का रोजगार पूरा करने वाले मनरेगा जॉब कार्ड धारक व उनके परिवारीजन के पात्र और इच्छुक सदस्यों को प्रशिक्षित किए जाने की व्यवस्था की गई है। मनरेगा योजना सरकार द्वारा संचालित यह बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का लाभ सीधे तौर पर उन परिवारों को मिलता है, जो ग्रामीण इलाकों में रहते हैं, और अकुशल हैं। अब मनरेगा योजना के तहत रोजगार हासिल कर श्रमिकों को मिशन उन्नति के तहत कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मिशन उन्नति का उद्देश्य
ग्राम्य विकास विभाग की मिशन उन्नति योजना लोगों में कौशल को बढ़ाने का लिए है। लोगों में कौशल विकास किस तरह बढ़ाया जाए ,इस पर जोर दिया जा रहा है। मनरेगा के अंतर्गत काम करने वाले सभी कामगारों को कौशल विकास प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा दी जा रही है। लोगों को स्वरोजगार और रोजगार की दिशा में प्रेरित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने पैरों पर खड़ा करके अपनी आजीविका का संवर्धन करना है ।
39 से ज्यादा विधाओं में नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम
लोगों के साथ मनरेगा कामगारों में कौशल को बढ़ाने के लिए विभाग की तरफ से प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे है। उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए मिशन उन्नति के माध्यम से प्रशिक्षण देकर उनके अंदर कौशल का विकास किया जा रहा है। प्लंबरिंग, सैनेटरी और उद्यमिता विकास के 39 से भी ज्यादा नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हैं।
RSETI के लोकप्रिय कोर्स(TRADE) और बैच साइज
मनरेगा कामगारों में कौशल को बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए आरसेटी के कई लोकप्रिय कोर्स हैं। RSETI के 3 दर्जन से ज्यादा कोर्स हैं, जिनकी ट्रेनिंग के लिए बैच साइज भी निर्धारित किया गया है। बैंक मित्र, मोमबत्ती बनाना,कम्प्यूटर वर्क, डेयरी फार्मिंग, फास्ट फूड स्टॉल, पोल्ट्री, कृषि उद्यमी,महिला टेलर, 2 पहिया वाहन मैकेनिक समेत कुल 39 कोर्स हैं। अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग बैच साइज हैं। 25 से 35 लोगों का बैच साइज बनाया गया है।
प्रशिक्षण समय और वेतन क्षतिपूर्ति हानि
कामगारों के प्रशिक्षण के लिए अलग-अलग कोर्स/ट्रेड की अवधि भी निर्धारित की गई है। न्यूनतम 6 दिन और अधिकतम 45 दिनों की ट्रेनिंग का समय रखा गया है। साथ ही इस बात का भी ख्याल रखा गया है कि श्रमिकों को आर्थिक क्षति भी न हो। इसलिए श्रमिकों को प्रत्येक प्रशिक्षण दिवस का वेतन क्षतिपूर्ति हानि (Wage Compensation Loss) का भुगतान मनरेगा योजना से किया जाता है।
UPSDM, UPSRLM एवं RSETI के माध्यम से प्रशिक्षण
मिशन उन्नति योजना के तहत पात्र मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI), उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UPSDM), उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (UPSRLM) के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।