N4N DESK - एक कॉल के कारण हुए झगड़े ने दो जिंदगियों को खत्म कर दिया। वहीं दो बच्चों के सिर से उनके मां-बाप का साया उठ गया। यह दर्दनाक घटना यूपी के मथुरा की है। जहां प्राइवेट टीचर ने पहले पत्नी को मारा और फिर खुद भी अपनी जान दे दी। इस दौरान दंपती के बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। सुबह उनके चिल्लाने के बाद मोहल्ले के लोगों को खबर मिली तो वहां हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
घटना मथुरा शहर के हाईवे थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां दीपक नाम का युवक पत्नी सरिता और दो बच्चों के साथ पांच साल से कन्हैया कुंज कॉलोनी में रह रहा था। दीपक प्राइवेट टीचर था, वहीं पत्नी ब्यूटी पार्लर चलाती थी। पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला कि पत्नी को किसी का कॉल आया था। जिसके बाद दंपती के बीच झगड़ा हो गया।
इस दौरान दंपती ने दोनों बच्चों को दूसरे कमरे में सुला दिया। फिर वह अपने कमरे में चले गए। आज दोनों बच्चे वहां पहुंचे तो चिल्लाने लगे। वहां पहुंचे मोहल्ले के लोगों ने देखा कि सरिता का शव बेड पर पड़ा हुआ था। वहीं दीपक फंदे पर लटक रहा था। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया।
माना जा रहा है कि दीपक ने पहले पत्नी की हत्या की, फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि दंपती राजस्थान के ताखा कुम्हेर तहसील के रहने वाले थे। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।