लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हैदराबाद स्थित राजभवन में तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा जी से आत्मीय भेंट किया और प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आने निमंत्रण दिया उन्होंने हैदराबाद में ही तेलंगाना के माननीय मुख्यमंत्री अनुमुला रेवंत रेड्डी जी से के साथ भेंटकर महाकुम्भ मेला के भव्य आयोजन में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रण दिया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तेलंगाना के मा राज्यपाल जी व मा मुख्यमंत्री जी को कुम्भ कलश,कुम्भ का लोगो व आमन्त्रण पत्र देकर उन्हें महाकुंभ में सपरिवार आने के लिए आमंत्रित किया और तेलंगाना राज्य के लोगों से भी महाकुंभ में आने की अपील की।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने, मुख्यमंत्री जी से महाकुम्भ मेले के महत्व और इसके पीछे की पौराणिक कथाओं के बारे में चर्चा भी की। इस दौरान उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व लोकप्रिय विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह जी भी मौजूद रहे। आज उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आन्ध्र प्रदेश में रहेंगे। केशव प्रसाद मौर्य हैदराबाद मे कान्हा शांति वनम् के हार्टफुलनेस संस्थान में इनडोर स्टेडियम, जिम, स्विमिंग पूल, हर्बल गार्डन एवं पूज्य बाबूजी महाराज जी की प्रतिमा का अवलोकन कर सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
कान्हा शांति वनम में वरिष्ठ जनों के साथ उपवन में वृक्षारोपण किया तथा उनके रखरखाव व पुराने पेड़ों के बारे में चर्चा की। उप मुख्यमंत्री मौर्य ने हैदराबाद के कान्हा शांति वनम स्थित हार्टफुलनेस संस्थान में आयोजित गीतोपदेश शिखर सम्मेलन-2024 में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं सम्मानित हार्टफुलनेस परिवार के सदस्यों को संबोधित कर गीता जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी. कहा कि श्रीमद्भागवत गीता हमारे जीवन का सार है, जिसके माध्यम से हम प्रकृति और मानव जीवन में सामंजस्य लाते हैं। श्रीमद्भगवद्गीता दुनिया का एक मात्र ऐसा ग्रंथ है ,जिसकी जयंती मनाई जाती है। कहा आइए हम सभी भगवान कृष्ण के द्वारा बताये गए मार्ग का अनुसरण करें और जीवन को सार्थक बनायें। कान्हा शांति वनम, हैदराबाद में हार्टफुलनेस के वैश्विक आध्यात्मिक मार्गदर्शक व पद्म भूषण से सम्मानित पूज्य श्री कमलेश डी पटेल जी 'दाजी' के सानिध्य में 'गीतोपदेश शिखर सम्मेलन-2024' का शुभारंभ और संस्थान के बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति का अवलोकन कर उत्साहवर्धन किया।