Viral Clip: दहला देगा ये मंजर! जब ब्राजील में रेपिस्ट को लोगों ने जला दिया जिंदा, देखें खौफनाक वीडियो

Brazil Viral Video Rapist Burn Alive: कहते हैं बुरे कर्मों का फल बुरा ही होता है। इंसान जैसा करता है वैसा भरता भी है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला ब्राजील में जब गुस्साई भीड़ ने एक आदमी को बीच सड़क पर जिंदा जला दिया। इसके पीछे की वजह वाकई में काफी डरावनी है। जलाए गए व्यक्ति पर 1 साल और सात महीने की बच्ची का रेप करने का आरोप था। इसके चलते भीड़ ने आरोपी रेपिस्ट को अपने कब्जे में लेने के लिए सबसे पहले पुलिस स्टेशन पर हमला किया और एक साल और सात महीने की बच्ची के बलात्कारी को पकड़कर बाहर लाए। इसके बाद जमकर मारा और आखिर में आग के हवाले कर दिया।
ब्राजील की घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। खौफनाक मंजर वाले क्लिप को @MeghUpdates ने 10 घंटे पहले पोस्ट किया है। जिस पर अभी तक 50 हजार के करीब व्यूज आ चुके हैं। वही 2 हजार के करीब लोगों ने लाइक्स किया है। हालांकि, हम इसकी वीडियो (दूसरे हैंडल से पोस्ट कर रहे हैं।) वायरल क्लिप को देखकर साफ पता चल रहा है कि आरोपी व्यक्ति को लोगों ने सड़क पर लिटा दिया। इसके बाद एक इंसान हाथों में माचिस लेकर आता है और आग लगा देता है।
Angry crowd in Brazil invades police station and burns alive rapist of one year and seven month old child 😳 https://t.co/EI6xFLSVPY
— Zoom Afrika (@zoomafrika1) September 21, 2024
(संवेदनशील वीडियो)
वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया रिएक्शन
वायरल वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा कि मुझे नहीं लगता है कि भीड़ ने कोई गलत काम किया है। अन्य ने लिखा कि भारत में भी ऐसे रूल लागू होने चाहिए। तीसरे ने लिखा कि ये कांड दर्शाता है कि लोग बच्चों के साथ हुए गलत काम को लेकर कितने भावुक हो जाते हैं। बता दें कि भारत में हाल के दिनों कोलकाता लेडिज ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर करने मामला सामने आया था। इसको लेकर अभी तक पूरे देश में बवाल मचा हुआ है औ आरोपी को जल्द से जल्द फांसी के फंदे पर लटकाने की मांग की जा रही है।