Nephew Murdered His Uncle: पहले सिर काटा फिर बैग में लेकर पहुंचा थाना, भतीजे ने की चाचा की बेरहमी से हत्या, इलाके में फैली सनसनी
Nephew Murdered His Uncle: चाचा का सिर काटकर पुलिस थाना पहुंच कर भतीजे ने खुद का गुनाह कबूल किया है। पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है आगे की कार्रवाई जारी है....

Nephew Murdered His Uncle: देशभर में अपराधिक घटनाएं इस कदर बढ़े हुए हैं कि कब किसे अपराधी अपने निशाने पर ले ली कोई कह नहीं सकता है। आपराधिक घटनाओं के साथ साथ आपसी विवाद की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है। परिवार के सदस्य ही एक दूसरे के जान की दुश्मन बनकर बैठे हैं। ऐसा ही एक हैरान कर देनी वाली घटना सामने आई है। जहां भतीजे ने पहले अपने चाचा का सिर कुल्हाड़ी से काट दिया फिर उसे लेकर थाना पहुंच गया। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों का रोकर बुरा हाल था।
कटा हुआ सिर लेकर पहुंचा थाने
दरअसल, मामला ओडिशा के क्योंझर जिले का है। जहां जमीनी विवाद के कारण भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी है। बता दें कि, इस दिल दहला देने वाली वारदात के बाद आरोपी युवक खुद चाचा का कटा हुआ सिर बैग में लेकर सुकाती पुलिस चौकी पहुंच गया और आत्मसमर्पण कर दिया।
जमीनी विवाद में हत्या
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान कबी देहुरी के रूप में हुई है। जिसने शुक्रवार देर रात अपने चाचा हरी देहुरी की हत्या की। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। घटना के वक्त गांव में 'दांडा नाचा' नामक पारंपरिक नृत्य कार्यक्रम चल रहा था। जिस कारण अधिकतर ग्रामीण व्यस्त थे। इसी दौरान कबी ने अपने चाचा को पास के खेत में बुलाया और कुल्हाड़ी से हमला कर सिर धड़ से अलग कर दिया।
बैग में सिर रखकर थाने में किया आत्मसमर्पण
हत्या के बाद कबी ने चाचा का कटा हुआ सिर एक बैग में रखा और सीधे थाने पहुंचकर अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। क्योंझर सदर थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी के एक अन्य चाचा अर्जुन देहुरी ने बताया, "हमने रात को सुना कि हमारे भतीजे ने मेरे भाई की हत्या कर दी। उनके बीच लंबे समय से कई मुद्दों पर झगड़े चलते आ रहे थे।"