चाय दुकान की तरफ इवनिंग वॉक पर निकले आठवीं कक्षा के छात्र को बाइक से आए बदमाशों ने मारी गोली, वारदात की वजहों की तलाश में जुटी पुलिस

चाय दुकान की तरफ इवनिंग वॉक पर निकले आठवीं कक्षा के छात्र को बाइक से आए बदमाशों ने मारी गोली, वारदात की वजहों की तलाश में जुटी पुलिस
आठवी के छात्र को मारी गोली- फोटो : NEWS4NATION

ARA - भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र में बाइक से आए बदमाशों ने आठवीं कक्षा के छात्र को गोली मार दी। जिसमें युवक के पैरों में गोली लगी है। जिसके बाद युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल किशोर की पहचान संदेश थाना क्षेत्र के पिंजरोई गांव वार्ड नंबर एक निवासी अनिल पाल का 14 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार पाल के रुप में की गई है।

घटना थाना क्षेत्र के बाजार समिति गेट के पास की है, जहां रविवार देर शाम शुभम चाय की दुकान की तरफ टहलने के लिए निकला था। इसी दौरान पीछे से बाइक सवार तीन लोग आए और गोली मार दी और फरार हो गए। 

जख्मी छात्र को गोली बाएं पैर में जांघ पर लगी है। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।  जख्मी शुभम कुमार पाल ने बताया कि नवादा थाना क्षेत्र के विष्णु नगर मोहल्ला में वर्ष पांच साल से किराए के मकान पर रहता है। इस दौरान अपने मोहल्ले में किसी भी लड़के से किसी विवाद या दुश्मनी से साफ इनकार किया है। 

ऐसे में उसे गोली क्यों मारी गई, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं है। उधर, पुलिस ने मामला संदिग्ध बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Editor's Picks