BHOJPUR CRIME - दोस्त को घर से बुलाकर ले गए और पीट-पीटकर कर दी हत्या, गेहूं के खेत में मिला शव, तीन घंटे तक लोगों ने किया प्रदर्शन
BHOJPUR CRIME - दोस्तों पर विश्वास करने की कीमत एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। युवक को पहले उसके साथ लेकर गए और फिर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। शव गेहूं के खेत से बरामद किया गया।
ARA - भोजपुर जिले में बीते सोमवार शाम को दोस्त से मिलने गए मैजिक वाहन चालक का आज गेहूं के खेत से शव बरामद किया गया है। मृतक के शरीर मे निचले होंठ जख्म का निशान, शरीर पर चोट लगा, गर्दन पर नाखून का निशान और मुंह-कान से खून बहता हुआ पाया गया है। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई है। वहीं घटना के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने तीन घंटे तक सड़क जामकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने किसी तरह लोगों के गुस्से को शांत किया।
घटना जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के बरुणा गांव की है। जहां रहनेवाले बृजानंद महतो का 35 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार महतो मैजिक वाहन चलाता है। सोमवार की शाम वह अपने घर में मौजूद था। इसी दौरान गांव का ही एक युवक उसका दोस्त घर आया। वहां से बुलाकर मेरे बेटे को ले गया। घर पर आकर उसने उसकी मां से कहा कि एक दोस्त बाजार में आया है। उससे मिलने जाना और तुरंत मैं इसे घर पहुंचा दूंगा। लेकिन जब रात 9 बजे तक वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजन ने पूरे गांव और मुसहर टोली में काफी खोजबीन की। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।
आज सुबह उसका शव बरुणा गांव मुसहर टोली स्थित गेहुंआ पुल सड़क किनारे स्थित गेहूं के खेत से मंगलवार की सुबह बरामद किया गया। मृतक के शरीर मे निचले होंठ जख्म का निशान, शरीर पर चोट लगा, गर्दन पर नाखून का निशान और मुंह-कान से खून बहता हुआ पाया गया है।
उधर, घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण और मृतक के परिजनों का गुस्सा भड़क उठा।
इसके बाद गुस्साए लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आरा-अरवल मुख मार्ग पर बरुणा गांव में शव को सड़क के बीचों-बीच रख सड़क जाम कर दिया। उनके द्वारा करीब 3 घंटे तक सड़क को जाम रखा गया है। सड़क जाम होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लगी रहीं। आवाजाही पूरी तरह ठप रहा।
मृतक के पिता बृजानंद महतो में गांव के ही रावण कुमार पर घर से बुलाकर ले जाने और पांच अन्य लोगों पर अपने बेटे की पीट-पीटकर और गला दबाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं, घटना के बाद सभी आरोपी भी घर छोड़कर फरार हैं।
मृतक के दो बच्चे
बताया जाता है कि मृतक अपने एक भाई और तीन बहन में दूसरे स्थान पर था। अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था। उसके परिवार में पत्नी रीना देवी और 2 बेटा अनीष और बेटी निधि है।