Bhagalpur Crime News - भागलपुर पुलिस ने 50 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार, कई मामलों में थी पुलिस को तलाश
Bhagalpur Crime News - भागलपुर जिले की नवगछिया जिले के टॉप 10 वांछित अपराधियों के लिस्ट में शामिल ₹50,000 के इनामी कुख्यात मुकेश यादव को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसडीपीओ ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि मुकेश यादव लंबे समय से फरार था और उसके खिलाफ क
BHAGALPUR : जिले की नवगछिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिले के टॉप 10 वांछित अपराधियों के लिस्ट में शामिल ₹50,000 के इनामी कुख्यात मुकेश यादव को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी में नवगछिया पुलिस, स्पेशल टास्क फोर्स और नदी थाना की पुलिस शामिल थी।
एसडीपीओ ने बताया
इस संबंध में एसडीपीओ ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि मुकेश यादव लंबे समय से फरार था और उसके खिलाफ कई गंभीर अपराधिक मामले दर्ज थे। जिसमें जानलेवा हमले और आर्म्स एक्ट जैसी धाराएं शामिल हैं ।
गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई थी
एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद दबिश दी गई। मुकेश यादव की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई थी। इस टीम ने नदी थाना क्षेत्र के शबनम यादव के गिरोह के सदस्य मुकेश यादव को गिरफ्तार किया। मुकेश यादव के खिलाफ कई मामलों में फरारी जारी थी और पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कड़ी मेहनत की थी।
₹50,000 का इनाम भी घोषित किया था
इसके परिणामस्वरूप पुलिस को सफलता मिली और अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया । मुकेश यादव पर पुलिस ने ₹50,000 का इनाम भी घोषित किया था।
भागलपुर से बालमुकुंद की रिपोर्ट