BHAGALPUR CRIME - पोखर में क्षत विक्षत अवस्था में मिली महिला की लाश, दुष्कर्म कर हत्या की जताई गई संभावना
BHAGALPUR CRIME – शहर के लोदीपुर इलाके में पोखरे से महिला का शव बरामद किया गया है। बताया जा रहा है वह सेक्स वर्कर थी। जिसका किसी ने रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई गई है।
BHAGALPUR - भागलपुर में क्षत-विक्षत स्थिति में एक महिला का लाश पोखर से बरामद किया गया है। घटना, लोदीपुर थाना क्षेत्र के गांगटा पोखर का है। महिला का शव 24 घंटा पुराना बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों को आशंका है कि असामाजिक तत्वों ने उक्त महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर पोखर में लाश को फेंक दिया है। घटना की जानकारी मिलने के डेढ़ घंटे बाद मौके पर लोदीपुर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है
बताया गया कि छठ पूजा को लेकर घाट का साफ सफाई करने पहुंचे ग्रामीणों ने लाश को देखा। जिसके बाद घटना की जानकारी लोगों के बीच आग की तरफ फैल गई। सैकड़ो की संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक गांगटा पोखर पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। यहां पर बैठकर लोग नशेबाजी करते हैं। लोगों का कहना है कि नशा का ही यह परिणाम है। नशे में ऐसी वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। 72 घंटा पहले मंगलवार को लोदीपुर थाना से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर लाश मिली थी। उसके बाद शुक्रवार को भी एक किलोमीटर की दूरी पर लाश मिली है जिसे लोगों में डर का माहौल है
सेक्स वर्कर होने की आशंका
मंगलवार को एक बगीचे में मिली लाश मामले में लोगों ने आशंका जताया था कि यह सेक्स वर्कर है। और इलाके में सेक्स वर्कर गिरोह ज्यादा फल- फूल रहा है। हालांकि, इस मामले में अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई। 72 घंटे के बाद यह दूसरी महिला का इसी इलाके में लाश मिला है। हमारे समाचार लिखे जाने तक मौके पर पुलिस तो जरूर पहुंची थी लेकिन, लाश पोखर से निकालने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है
72 घंटे में दूसरी हत्या
बता दें कि देर रात होते ही सेक्स वर्करों का जमावड़ा लोदीपुर चौक पर रहता है। सेक्स वर्कर के इलाके में काफी सक्रिय है। इस मामले में लोगों ने आशंका जताया है कि सामाजिक तत्वों के द्वारा उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या जैसी वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि डेड बॉडी देखने से या अंदाजा लगाया जा सकता है कि 24 घंटा पुराना है। पत्थर में बांधकर शव को पोखर में फेंके जाने की आशंका है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर