Bhagalpur News- भागलपुर में सम्पत्ति विवाद में भाई ने की भाई की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

Bhagalpur News- भागलपुर में भाई -भाई के बीच संपति विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई ने अपने भाई ने अपने भाई की जान ले ली। इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच संपत्ति को लेकर अक्सर झड़प हुआ करती थी।

भाई ने ली भाई की जान

Bhagalpur News - भागलपुर  से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भाई -भाई के बीच संपति विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई ने अपने भाई ने अपने भाई की जान ले ली। घटना लोदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 3  की है। जहां अपने भाई ने ही संपत्ति विवाद में अपने भाई को गोली मारकर हत्या कर दी। 

इस मामले को लेकर भागलपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति  को गिरफ्तार कर लिया है वहीं दो की तलाश अभी भी जारी है। यह जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक भागलपुर ने दी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह विवाद संपत्ति को लेकर था और दोनों भाइयों के बीच संपत्ति को लेकर अक्सर झड़प हुआ करती थी। 

कई बार उसकी मां ने थाने में केस भी दर्ज कराई थी। लोदीपुर थाना क्षेत्र के को ऑपरेटिव भवन के समीप इस वारदात को अंजाम दिया गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जिसको लेकर मायागंज अस्पताल में मृतक के परिजनों ने घंटों बवाल काटा था।

भागलपुर से बालमुकुंद की रिपोर्ट

Editor's Picks