BHAGALPUR NEWS : भागलपुर में साइकिल चोरी कर भाग रहे युवक को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा, जमकर की पिटाई

चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा

BHAGALPUR : साइकिल चोरी कर भाग रहे एक युवक को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। वही पिटाई करने के बाद उस युवक को बंधक भी बनाया गया। वही भीड़ में मौजूद जिस किसी को मौका मिला,उसने अपना हाथ साफ किया। घटना मौलानाचक स्थित खानकाह-ए-शहबाजिया के समीप का है जहां खानकाह-ए-शहबाजिया में 11वीं शरीफ को लेकर तबर्रुक की जियारत को लेकर काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग इकट्ठा हुए थे। उसी वक्त किसी व्यक्ति का एक युवक के द्वारा साइकिल चोरी करके भागने का घटना सामने प्रकाश में आया है। 

बता दे कि एक महिला के द्वारा देखा गया कि युवक रेलवे द्वारा दिए गए चार दीवारी को पार करके साइकिल लेकर भाग रहा था। महिला के द्वारा स्थानीय लोगों को आवाज दिया गया,जिसके बाद आवाज सुन वहां पर लोग इकट्ठा हो गए। लोग इकट्ठा होते ही चोर को धर दबोचा। जिसके बाद चोर की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। बता दे कि चोर इंकार कर रहा था कि उसने चोरी नहीं की है और वह साइकिल उसकी है। वही स्थानीय लोगों के द्वारा चोर को रस्सी से बांधकर रखा गया और जिसकी चोरी हुई साइकिल है उस व्यक्ति का इंतजार किया जाने लगा। 

जिस युवक पर चोरी का आरोप लगाया था। उसने अपनी पहचान इशाकचक थाना क्षेत्र अंतर्गत इशाकचक मोहल्ला निवासी मोहम्मद तनवीर बताया। उसने कहा कि यह साईकिल मेरी है और इधर से जाने के लिए नहीं दिया जा रहा था,इसी लिए वह दीवार फांद कर जा रहा था। वही स्थानीय नूरुद्दीन ने बताया कि एक महिला ने बताया कि उसके मोहल्ले का है वह साइकिल चोरी करके भाग रहा है। तभी हमने देखा कि साइकिल को दीवार पार कर रहा था, हमने उसको रंगे हाथ पकड़ा। 

अब हम लोग यह पता कर रहे है कि इतनी भीड़ में यह साइकिल किसकी है। वही एक स्थानीय जोगी कुमार ने बताया कि बीते दिन पार्सल ऑफिस के पास से एक पेपर बेचने वाले का साईकिल चोरी करके भाग गया था। पकड़ा है अभी इंतजार कर रहे हैं कि यह साइकिल किसका है। उसके बाद जो भी फैसला हो। 

भागलपुर से बालमुकुंद की रिपोर्ट

Editor's Picks