Bihar News - भागलपुर में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से बच्चे की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Bihar News - भागलपुर में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई। इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
Bihar News - भागलपुर में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि किशोर घर से 500 मीटर की दूरी पर पश्चिमी बहियार गया था। इसी दौरान नदी किनारे हाई वोल्टेज तार गुजर रहा था। जिसकी चपेट में आ जाने से उसका गला 25 प्रतिशत तक कट गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पहचान सुभाष मंडल के पुत्र सिंटू कुमार (10) के रूप में की गई है। घटना सन्हौला थाना क्षेत्र के भूड़िया गांव की है। जिसके बाद स्थानीय लोगों के मदद से परिजनों ने शव को थाना लाया। जहां परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर मृतक के पिता सुभाष मंडल ने बताया कि देर रात खाना खाकर सोया था।
सुबह किसी काम से बाहर गया हुआ था। सुबह जब हम जगे तो घर में उसको नहीं देखे। जिसके बाद उसकी काफी खोजबीन किया। लेकिन कोई अता-पता नहीं चला । जिसके बाद ग्रामीणों ने सूचना दी कि वह नदी में डूब गया है। इसके बाद जैसे ही हम नदी के किनारे पहुंचे तो हाई वोल्टेज तार से लिपटा हुआ उसका शव पाया गया। वहां दो हाई वोल्टेज तार जमीन के सटा हुआ था। करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। यह घटना पूरी तरह से बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है। उन्होंने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग किया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है
भागलपुर बालमुकुंद की रिपोर्ट