Bihar News: काली पूजा में बार बालाओं ने लगाए ठुमके,जागरण के नाम पर रातभर परोसी गई अश्लीलता
नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर से सामने आया है जहाँ भवानीपुर काली मंदिर परिसर में जागरण के नाम पर रातभर भोजपुरी के अश्लील गानों पर बार बालाओं ने ठुमके लगाये। स्टेज के सामने थोड़ी दूरी पर आधे दर्जन की संख्या में कुर्सी पर बैठी पुलिस मूकदर्शक बनी रही ।
Bihar News: भागलपुर के नवगछिया के भवानीपुर स्थित काली मंदिर में आयोजित जागरण के दौरान अश्लीलता का बड़ा मामला सामने आया है। इस धार्मिक आयोजन में बार बालाओं ने भोजपुरी गानों पर अश्लील ठुमके लगाए। यह घटना उस समय और गंभीर हो जाती है जब मंदिर परिसर में ही कुछ दूरी पर पुलिसकर्मी बैठे हुए थे और इस पूरे दृश्य को मूकदर्शक बनकर देख रहे थे।
यह पहला मौका नहीं है जब धार्मिक आयोजनों में अश्लीलता का प्रदर्शन किया गया हो। काली पूजा, दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा जैसे त्योहारों में ग्रामीण क्षेत्रों में बार-बार ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं। प्रशासन और पुलिस द्वारा अश्लीलता पर रोक लगाने के दावे के बावजूद, धार्मिक भावनाओं का खिलवाड़ जारी है।
सवाल उठता है कि आखिर क्यों धार्मिक आयोजनों में अश्लीलता को बढ़ावा दिया जाता है? क्या पुलिस की उदासीनता का इस पर कोई असर पड़ता है? क्या समाज में ऐसे आयोजनों के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठती? इन सवालों के जवाब तलाशने की जरूरत है।"
बार बालाओं के द्वारा लगाए गए अश्लील ठुमके अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं वीडियो बीते शनिवार रात का बताया जा रहा है। परिसर में एक से बढ़कर एक अश्लील गाने बजे अश्लील ठुमके का लोगों ने खूब आनंद उठाया लेकिन प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं आखिर क्यों इस तरह कार्यक्रम के आयोजन किये जाते हैं और कार्रवाई क्यों नहीं होती है ? लोगों को भी सोचना चाहिए जिस मां काली की पूजा दिन में आप करते हैं उन्हीं के सामने अश्लीलता क्यों पड़ोसते हैं। वायरल वीडियो की पुष्टि News4Nation नहीं करता है।