Bihar News - भागलपुर पहुंचे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, इंडोर मल्टीपर्पज स्टेडियम सहित कई भवनों का किया उद्घाटन
Bihar News - भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में गुरुवार को बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पहुंचे। यहां उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में योग और फिजियोथेरेपी सेंटर के नए भवन का शिलान्यास ,4 करोड़ की लागत से बने नवनिर्म
Bihar News - भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में गुरुवार को बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पहुंचे। उनके आगमन के बाद तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर जवाहरलाल ने कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया।
उसके बाद हवन कार्यक्रम के साथ मारवाड़ी कॉलेज के महिला बिंग के नए भवन का लोकार्पण किया। उसके बाद स्वास्थ्य केंद्र में योग और फिजियोथेरेपी सेंटर के नए भवन का शिलान्यास ,4 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित खेलो इंडिया के अंतर्गत तैयार इंडोर मल्टीपर्पज स्टेडियम का उद्घाटन किया। कुलाधिपति ने अपने संबोधन में विश्वविद्यालय के कई मुद्दों पर नाराजगी जाहिर की।
साथ ही उन्होंने बिहार को खेल में बढ़ावा देने के लिए एक अच्छी पहल बताया है। इस मौके पर भागलपुर के सांसद अजय मंडल डीएम एसपी सहित कई राजनीतिक दल के लोग और विश्वविद्यालय कर्मी, प्रोफेसर समेत दर्जनों की संख्या में लोगों की मौजूदगी थी।
भागलपुर से बालमुकुंद की रिपोर्ट