Bihar News : भागलपुर में ट्रैक्टर पलटने से जिप सदस्य के भतीजे की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Bihar News : भागलपुर में ट्रैक्टर पलटने से जिप सदस्य के भतीजे की मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. पढ़िए आगे
BHAGALPUR : भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान बांका जिले के कटोरिया क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य के भतीजे रानू कुमार (27) की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ। जब रानू अपने ट्रैक्टर को साइड करने की कोशिश कर रहे थे। ट्रैक्टर पलटने से वे उसके नीचे दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
बता दे कि मृतक रानू कुमार लक्ष्मीपुर डेम के निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र थे। वही उनके बड़े भाई के अनुसार सुबह रानू डेम पर ट्रैक्टर लेकर गए थे। ड्राइवर ट्रैक्टर रोककर किसी काम से चला गया, जिसके बाद रानू ने ट्रैक्टर को खुद हटाने का प्रयास किया। इसी दौरान ट्रैक्टर पलट गया और रानू उसके नीचे दब गए।
स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद आधे घंटे की मशक्कत से उन्हें ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला गया। वही घटना के तुरंत बाद रानू को प्राथमिक उपचार के लिए रेफरल अस्पताल ले जाया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वही मायागंज अस्पताल बरारी थाना पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस दु:खद घटना से परिवार का रो रो बुरा हाल है।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट