एयर इंडिया फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग, हवा में एक्टिव हो गए इमरजेंसी टर्बाइन, रोका गया विमान, यात्रियों में खलबली

Air India:विमान को तकनीकी जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है और वापसी उड़ान AI114 रद्द कर दी गई है।

एयर इंडिया फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग- फोटो : reporter

Air India: अमृतसर से बर्मिंघम जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI117 में उस वक्त तकनीकी गड़बड़ी सामने आई जब विमान की आपातकालीन रैम एयर टरबाइन (RAT) लैंडिंग से ठीक पहले अपने आप सक्रिय हो गई। हालांकि, विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की और सभी यात्री व चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।

एयर इंडिया ने बयान जारी कर बताया कि फ्लाइट AI117 के संचालन दल ने बर्मिंघम पहुंचने से ठीक पहले RAT के डिप्लॉयमेंट को नोटिस किया। सभी विद्युत और हाइड्रोलिक मानक सामान्य पाए गए और विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की।

घटना के बाद विमान को तकनीकी जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है और वापसी उड़ान AI114 (बर्मिंघम से दिल्ली) रद्द कर दी गई है। एयरलाइन ने बताया कि प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, रैम एयर टरबाइन (RAT) विमान का एक आपातकालीन सुरक्षा उपकरण है जो इंजन या बिजली आपूर्ति फेल होने की स्थिति में हवा की शक्ति से बिजली और हाइड्रोलिक दबाव उत्पन्न करता है। यह सिस्टम सामान्यतः केवल गंभीर आपात स्थितियों में सक्रिय होता है।

इसी मॉडल के विमान में इस साल जून में अहमदाबाद हादसे के दौरान भी RAT अपने आप सक्रिय हुआ था, जब ईंधन आपूर्ति बाधित हो गई थी।

एयर इंडिया ने कहा कि हमारे लिए यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। विमान की विस्तृत तकनीकी जांच के बाद ही उसे दोबारा सेवा में लाया जाएगा।