HOLI SPECIAL TRAIN - महाकुंभ के बाद रेलवे के सामने एक बड़ा मिशन, होली में यात्रियों के लिए चलाएगी 9 सौ से ज्यादा स्पेशल ट्रेन

PATNA - महाकुंभ में करोड़ों भारतीयों को संगम स्नान कराने के बाद भारतीय रेलवे एक बड़े मिशन में जुट गया है। आनेवाले होली त्योहार को लेकर रेलवे ने 924 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन राजधानी दिल्ली सहित देश के विभिन्न रूटों से चलाई जाएगी। वहीं रेलवे ने साफ किया है कि यात्रियों की संख्या अधिक रही तो ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है।
पिछले साल की तुलना में तीन सौ अधिक ट्रेनें
बता दें कि पिछले साल होली में रेलवे ने 604 स्पेशल ट्रेन चलाई थी। वहीं इस बार इसमें 320 ट्रेनें बढ़ाई गई है। रेलवे की कोशिश है कि होली में यात्रियों को अपने घर पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े।
उत्तर रेलवे चलाएगा 276 ट्रेनें
सबसे ज्यादा नार्दर्न रेलवे से सबसे ज्यादा 276 ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसी जोन में ट्रेन यात्रियों का सबसे ज्यादा दबाव रहता है। इसमें बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों का बड़ा इलाका आता है।
वेस्टर्न रेलवे चलाएगा 234 ट्रेनें
रेलवे के अनुसार दूसरा बड़ा वेस्टर्न रेलवे जोन है, जिसमें 234 ट्रेनें चलाई जाएंगी। इस जोन में गुजरात और महाराष्ट्र के बड़े शहर आते हैं, जहां से होली में घर आने वाले लोगों की संख्या अधिक रहती है।
76 ट्रेनें चलाएगा सेंट्रल रेलवे
वहीं सेंट्रल रेलवे से कुल 76 ट्रेनें चलाई जाएंगी। जबकि ईस्टर्न रेलवे से 72 ट्रेनें खुलेंगी। रेलवे की नार्थ-इस्ट जोन से 81 एवं पूर्वोत्तर रेलवे से 56 ट्रेनें चलाने की तैयारी है।
सारी ट्रेनें होली के एक दिन पहले 13 मार्च तक चलाई जाएंगी, लेकिन जरूरत पड़ने पर यात्रियों की वापसी के लिए ट्रेनों का संचालन आगे भी जारी रह सकता है। रेलवे का मानना है कि होली के दौरान विभिन्न नगरों से उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में बाहर से आने वाले लोगों की संख्या अधिक होती है, लेकिन होली के बाद काम पर लौटने वालों को उतनी बेताबी नहीं होती है।